Areca Palm: जिसको घर में लगाने से चमकेगा भाग्य और घर में आएगी बरकत

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए एक ऐसा पौधा (Areca Palm) जो कि आपकी आर्थिक और मानसिक परेशानियों को दूर करने के साथ साथ आपके घर को भी चार चाँद लगा देगा। यह  पौधा इतना लाभकारी और गुणकारी है कि आप इस पौधे को अपने घर में लगाओगे तो यह घर की अधिकतम समस्याओं और  परेशानियों को दूर करता है । दोस्तों  यह  पौधा  आपके जीवन में जो धन की कमी है उसको भी दूर कर देगा। हम अपने घर में ऐसी वस्तुएं या ऐसे पौधा लगा सकते हैं  जिससे हमारे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है और बरकत आने लगती है।  तो दोस्तों जिस पौधे के बारे में आज हम आपको बताएँगे  उस  पौधे का नाम है एरेका पाम का पौधा (Areca Palm) । इस पौधे को घर में लगाना बहुत ही शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप इस पौधे को सही दिशा में लगाएंगे तो आपके घर में धन की वृद्धि होना शुरू हो जाएगी।  एरेका पाम  का पौधा आपके घर की शोभा के साथ साथ आपके घर का वातावरण भी  शुद्ध करता है। इस पौधे को घर में लगाने घर में जो विषैले तत्व होते हैं वो बाहर निकल जाते हैं। आगे हम इस पौधे के बारे मे विस्तारपूर्वक जानते हैं :- 

एरेका पाम पौधे को घर में लगाने के फायदे : Areca Palm Benefits

  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से मानसिक तनाव दूर होता है।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है ।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से घर में आक्सीजन की कमी नहीं  होती है।
  • जिस घर में एरेका पाम पौधा होता है उस घर में धन की कभी भी कमी नहीं आती है।
  • एरेका पाम पौधा घर की शोभा बढाता है।
  • एरेका पाम पौधा घर में लगाने से सकरात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा को ये बाहर निकालता है इसलिए एरेका पाम पौधा हर एक के घर में अवश्य होना चाहिए।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से प्रदूषण खत्म होता है।
  • एरेका पाम  पौधे को घर में लगाने से जो हमारी बंद किस्मत होती है वो खुल जाती है।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से वास्तुदोष भी दूर होता है।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से हमारी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आता है।
  • इस पौधे को घर में लगाने से घर की दरिद्रता दूर होती है।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से बरकत बनी रहती है और घर में खुशहाली ही खुशहाली बनी रहती है।
  • इस पौधे को घर में लगाने से आपसी रिश्तों में मधुरता आती है।
  • जिस घर में एरेका पाम पौधा लगा होता है उस घर में माँ लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है और उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं आती है।
  • इस पौधे को घर में लगाने से रुके हुये काम बनने लगते हैं सोई किस्मत जाग जाती है।
  • इस पौधे को घर में लगाने से सेहत में सुधार होने लगता है।
  • एरेका पाम पौधे को घर में लगाने से शांति बनी रहती है।

 

अन्य पढ़ें :-

एरेका पाम पौधे को लगाने की सही दिशा : Areca Palm direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशा बहुत ही मायने रखती है इसलिए घर में कोई भी पौधा लगाए तो दिशा का ध्यान जरूर रखें । एरेका पाम पौधे को हमेशा पूर्व , दक्षिण, दक्षिण-पूर्व यां उत्तर की दिशाओं  में ही  लगाना चाहिए।

एरेका पाम पौधे की देखभाल : Areca Palm Care

  • घर में हम कोई भी पौधा लगायेंगे तो उसकी देखभाल करना बहुत जरुरी  होती है। क्युकिं हम देखवाल नहीं करेंगे तो पौधा ज्यादा दिन नहीं रहेगा । इसलिये पौधे की समय-समय पर देखभाल करना जरुरी है।
  • अगर आपने अपने घर में एरेका पाम पौधा लगाया है तो ध्यान रखें की उस पौधे को ज्यादा धुप वाली जगह पर ना रखें ।
  • एरेका पाम पौधे को ज्यादा पानी से भी ना भरें ।क्युकी ज़्यादा पानी देने  से पौधे की जड़ें  सड़ जाती  हैं, और थोड़े ही दिनों के बाद पौधा सुख जाता है।
  • जब आप एरेका पाम पौधे को गमले में लगाते हैं तो ध्यान रखें की मिट्टी  में आप रेत, गोबर खाद  या वर्मी कम्पोस्ट ज़रूर मिलायें ।
  • एरेका पाम पौधे को 3-4 दिन  में  केवल एक  बार अच्छी तरह पानी देना चाहिए ।

एरेका पाम पौधे को लगाने का तरीका : How to plant Areca Palm

एरेका पाम पौधे को लगाने के दो तरीके हैं । पहला तरीका इसे हम बीज के द्वारा लगा सकते हैं।,दूसरा तरीका इसे हम डिविजन मेथड से लगा सकते हैं।

  • बीज के द्वारा ÷ एरेका पाम पौधे को हम बीज के द्वारा भी लगा सकते हैं सबसे पहले हम अच्छी क्वालिटी वाले Areca Palm के बीज लेंगे और उन्हें 24 घंटे के लिए पानी में डुबो के रखेंगे, फिर हम गमले में मिट्टी , रेत और गोबर खाद के मिश्रण को भरेंगे। इसके बाद हम एरेका पाम पौधे के बीज को केवल डे़ढ इंच की गहराई में मिट्टी में डुबो देंगे और उसके बाद उस पर पानी का छिड़काव करेंगे और गमले को एक ऐसी जगह रखेंगे जहाँ पर अच्छी तरीके से सुरज की रौशनी आती हो। कुछ हे दिनों के बाद गमले में से बीज अंकुरित हो जाएंगे।
  • डिवीज़न मेथड के द्वारा ÷ डिवीज़न मेथड से एरेका पाम पौधे  को लगाने  के लिए आप पुराने पौधे को गमले से आराम से निकालें और जड़ों  से अच्छे से मिट्टी को साफ करें । उसके बाद आप ध्यानपूर्वक किसी तेज़धार चीज़ से टहनियोँ को जड़ों समेत आपस से अलग कर दें । उसके बाद आप अलग किये हुए पौधे को गमले में लगा दें ध्यान रहे की हमेशा पौधा लगाते समय गमले में मिट्टी, रेत और गोबर खाद का मिश्रण डालें।  पौधा लगाने के बाद मिट्टी में पानी का छिड़काव कर दें।

निष्कर्ष ÷ दोस्तों इस लेख में हमने एरेका पाम पौधे के बारे में पढ़ा  है और यह जाना है कि ये पौधा हमारे जीवन में  बहुत लाभदायक है।अगर इस पौधे को हम सही दिशा में लगाएंगे तो यह घर से आर्थिक तंगी को दूर करता है और आपको तनाव से भी दूर रखता है । यह पौधा धन के साथ-साथ आपके घर में खुशहाली भी लेकर आता है। एरेका पाम पौधा अगर घर में सही दिशा में लगा हो तो ये आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है। यह पौधा आपकी सोई किस्मत को जगाने के साथ साथ घर की दरिद्रता को दूर भगाता है । इसलिए हो सके तो इस पौधे को अपने घर में जरूर लगाएं।

FAQ

Q.  एरिका पाम की जड़ सड़ने से कैसे बचाये?

Ans. पौधे को अधिकतम मात्रा में पानी न दें, ज़्यादा मात्रा में पानी देने से पौधे की जड़ों में सड़न आ जाती है और कुछ समय बाद पौधा सुख जाता है।

Q. क्या अरेका पाम एक भाग्यशाली पौधा है?

Ans. जी हाँ, Areca Palm बहुत ही भाग्यशाली पौधा है क्यूंकी इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

Q. अरेका पाम को कितना पानी चाहिए?

Ans. Areca Palm को हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी देना चाहिए।

 

 

 

Leave a comment