Hibiscus Plant : ऐसा पौधा जो घर को भर देगा धन-दौलत और खुशियों से

दोस्तों, आजकल के समय में पैसा इतना जरूरी हो गया है जिस प्रकार मनुष्य को पानी। जिस प्रकार  पानी के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है उसी प्रकार पैसे के बिना मनुष्य का जीवन असंभव है आजकल बिना पैसे से न आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और न ही आप अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।कुल मिलाकर बात ये है कि मनुष्य को अपना जीवन बिताने के लिए पैसा बहुत ही जरूरी है तो आइए दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आए हैं एक ऐसा पौधा जिसे लगाने से आपके घर में धन की कोई कमी नहीं आएगी और आपका स्वस्थ्य भी बहुत अच्छा होगा आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। दोस्तों तो पौधे का नाम है गुड़हल (Hibiscus Plant) का पौधा । गुड़हल का पौधा घर में लगाने से आपके घर में खुशहाली ही खुशहाली आएगी और आपके घर में धन की कोई कमी नहीं आएगी वास्तु शास्त्र के अनुसार Hibiscus Plant बहुत ही शुभ माना गया है इसे अगर आप घर में लगाते हैं तो आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा और आपके घर मैं पैसे की कमी कभी भी नहीं आएगी और आपके घर का वातावरण स्वस्थ्य रहेगा। आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा कभी भी नहीं आएगी, इसलिए सभी लोगों को अपने घर में गुड़हल (Hibiscus) का पौधा ज़रूर लगाना चाहिए ताकि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहे, साथ में घर में शांति बनी रहेगी । यह पौधा हमारे शरीर के लिये भी बहुत ही गुणकारी है इससे हमारी शरीर के कई रोगों को ठीक होने में लाभ मिलता है । Hibiscus plant घर में लगाने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है। तो आइये दोस्तों इस पौधे के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।

Hibiscus Plant Scientific Name

Hibiscus Plant का scientific नाम Hibiscus rosa-sinensis है।

Hibiscus in Hindi : गुड़हल का पौधा

गुड़हल पौधे को घर में लगाने के फायदे : Hibiscus Benefits

  • धन की प्राप्ति÷ गुड़हल का पौधा घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती है अगर इसे सही दिशा में लगाया जाए तो घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं आती है।
  • सकारात्मक ऊर्जा का आगमन÷  गुड़हल के पौधे को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा घर बाहर जाती है इसलिए गुड़हल के पौधे को अपने घर में जरूर लगाना चाहिए।
  • रिश्तों में मिठास ÷  गुड़हल के पौधों को अगर घर में से ही दिशा में लगाया जाए तो रिश्तों में भी मधुरता आती है आपस के जो झगड़े होते हैं वो भी खत्म होने लगते हैं और घर में खुशियां आने लगती है।
  • आर्थिक स्थिति में लाभ÷  अगर गुड़हल का पौधा आप अपने घर में लगाएंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
  • भगवान जी को है प्रिय :- वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि अगर मंगलवार के दिन आप गुड़हल को फूल बजरंगबली को अर्पित करते हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति में  बहुत लाभ मिलता है।और यही फूल आप लक्ष्मी माता जी को शुक्रवार के दिन चढ़ाते हैं तो आपके घर में धन की कमी नहीं आएगी।
  • सुख शान्ति का आगमन÷  घर में गुड़हल का पौधा लगाने से घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है।
  • शरीर के लिए फायदेमंद÷  गुड़हल का पौधा हमारे शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है ।गुड़हल के पौधे के फूल हमारे शरीर के लिए इतने फायदेमंद है कि आप इसके फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे। गुड़हल के फूल से हमारे शरीर में जो खून की कमी होती है वो भी ठीक हो जाती जाती है। बालों के लिए, त्वचा के लिए ,कब्ज के लिए, वजन को कम करने के लिए गुड़हल का पौधा बहुत लाभदायक है।
  • पूजा के लिए उपयोग÷  गुड़हल के फूल हमारे हिंदू धर्म में  पूजा करने के लिए बहुत ही उपयोग किए जाते हैं। गुड़हल का फूल लाल रंग का होता है जो कि माँ लक्ष्मी माता और बजरंगबली जी को बहुत प्रिय है इसलिए मंगलवार के दिन बजरंगबली को शुक्रवार के दिन लक्ष्मी माता जी को गुड़हल का फूल जरूर चढ़ाना चाहिए जिससे कि आपके घर में सुख और समृद्धि आती है और धन की वृद्धि होती है।
  • सजावट के लिए उपयोग÷  गुड़हल का पौधा आप अपने घर में सुझावट के लिए भी लगा सकते हैं अगर आप इसे अपने लिविंग रूम में लगाते हैं तो ये आपके घर को चार चाँद लगा देगा , इससे आपका घर बहुत ही सुंदर दिखेगा और साथ में घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।
  • घर में खुशहाली के लिए उपयोग ÷ अगर आप गुड़हल का पौधा अपने घर में लगाओगे तो आपके घर में खुशहाली ही खुशहाली आएगी अगर इसे सही दिशा में लगाया जाए तो आपके घर की आर्थिक स्तिथि दिन प्रति  दिन सुधरती जाएगी इसलिए गुड़हल का पौधा हर एक व्यक्ति को अपने घर में जरूर लगाना चाहिए।

अन्य पढ़ें :-

Lucky Bamboo Plant : पैसों से मालामाल कर देगा यह पौधा

Crassula Plant : ऐसा पौधा जिसको घर में लगाने से होती है धन की बारिश

गुड़हल के पौधों को लगाने की सही दिशा : Hibiscus Flower direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार गुड़हल का पौधा हमेशा पूर्व  दिशा या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। अगर आप गुड़हल के पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाओगे तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेंगी और साथ ही साथ में आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होगा ।

गुड़हल पौधों के नुकसान : Hibiscus Side effects

हर एक पौधे को घर में लगाने के फायदे के साथ साथ नुकसान भी होते हैं तो अगर आप कोई पौधा लगाना चाहते हैं तो हमेशा वास्तु शस्त्र के अनुसार ही उसे लगाएं। इससे आपके घर के साथ साथ आपके शरीर को भी लाभ मिलेगा । आइए अब हम गुड़हल पौधों के नुकसान के बारे में चर्चा करते हैं ÷

  • गुड़हल के पौधे को हमेशा सही दिशा में ही लगाए अगर इसे आप सही दिशा में नहीं लगाते हैं तो आपके घर में धन की हानि हो सकती है।
  • गुड़हल के पौधे को कभी भी सूखने न दें इससे आपके घर में नाकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी।
  • गुड़हल का उपयोग एक औषधि के रूप में भी किया जाता है पर कई बार इसका उपयोग ज्यादा करना इंसान के ऊपर हानिकारक हो सकता है
  • गुड़हल का पौधा कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा में ना लगाये इससे रिश्तों में खटास आती है और आर्थिक स्थिति भी खराब होती है इसलिए गुड़हल के पौधों को इन दो दिशाओं में लगाने से परहेज करें।
  • गुड़हल के फूलों को औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है जैसा कि खून की कमी और हृदय संबंधी रोग,मासिक धर्म संबंधी रोग आदि मे गुड़हल के फूलों का उपयोग किया जाता हैं पर कई वार इसका ज्यादा उपयोग करना मनुष्य के लिए हानिकारक हो जाता है जैसे कि चक्कर आना, उल्टियाँ आना, जी मचलाना, सीने में जलन होना और कई लोगों को तो एलर्जी का भी सामना करना पड़ता है।

गुड़हल का पौधा कौन से महीने लगाया जाता है : Best month to plant hibiscus

गुड़हल के पौधे को लगाने का सबसे अच्छा महीना मार्च से अक्टूबर का है अगर आप इन महीनों में गुड़हल के पौधों से लगाओगे तो आपका पौधा बहुत ही अच्छे तरीके से लगेगा और बहुत ही अच्छे तरीके से बढ़ेगा ।

गुड़हल के पौधे को लगाने का सही तरीका : How to Plant Hibiscus

गुड़हल के पौधे (Hibiscus plant) को लगाने के दो तरीके हैं आप इसे कटिंग के द्वारा भी लगा सकते हैं और बीज के द्वारा भी इसे तैयार कर सकते हैं।

  • कटिंग के द्वारा गुड़हल के पौधे को लगाने की प्रक्रिया÷  सबसे पहले आप गुड़हल के पौधे की एक टहनी लेंगे ध्यान रहे टहनी ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए । जो आपने  टहनी ली है उसके पत्ते आप हटा दें । ये एक टाइप की कलम तैयार हो गई है अब इस कलम को किसी भी एक गमले में लगा दें , गमले में मिट्टी ,रेत और कोको पीट को बराबर मात्रा में भर के तैयार कर दें । गमले को तीन चार हफ्ते के लिए सूरज की रौशनी में रखें और हल्का हल्का रोज़ पानी डालें , आप देखोगे की तीन चार हफ्ते के बाद कलम मे से छोटी छोटी हरी पत्तियाँ  निकलना स्टार्ट हो जाएगी ।  इस प्रकार के द्वारा आपका गुड़हल का पौधा बन के तैयार हो जाएगा। ध्यान रहे कि गमले में आप ज्यादा पानी न दें ।
  • बीज के द्वारा ÷ गुड़हल के जो फूल होते हैं उनमें जो बीज होते है उसके द्वारा आप गुड़हल के पौधों को तैयार कर सकते हैं गुड़हल के पौधों को तैयार करने के लिए छोटे गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं छोटे गमले में आप सबसे पहले  मिट्टी और रेत डालेंगे। इसके बाद आप बीज का छिड़काव कर दें   साथ ही हल्के पानी का छिड़काव करते रहें , थोड़े दिनों के बाद आप देखोगे की बीजों में से छोटे छोटे गुड़हल के पौधे निकल आएंगे ।

निष्कर्ष÷ प्रिय दोस्तों इस लेख में हमने ये पढ़ा है और जाना है की गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant) हमारे जीवन में  बहुत ही लाभदायक है। इसको लगाने से हमारे जीवन में जो धन की समस्या है वो हल होती है और हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा हमारे घर से बाहर जाती है हमारे घर में सुख शांति समृद्धि का आगमन होने लगता है अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधा सही दिशा में लगाया जाए  तो हमारे जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आने लगती है। 

Leave a comment