Crassula Plant : ऐसा पौधा जिसको घर में लगाने से होती है धन की बारिश

दोस्तों , जिस पौधे की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Crassula Plant । इस लेख में हम आपको Crassula Plant Benefits के बारे में बताएंगे। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हों ताकि वह अपनी हर ख्वाइश पूरी कर सके। पैसा ही ऐसी चीज़ है जिस से आज के समय में हर जरूरत को पूरा किया जा सकता चाहे वो एक बड़ा घर हो यां लग्जरी कार। आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसे अगर आप अपने घर में सही दिशा में लगाते हैं तो आपके घर में भी धन की बारिश हो सकती है।

Crassula Plant का साइंटिफिक नाम । Crassula Plant Scientific Name

Crassula Plant का साइंटिफ्क नाम Crassula Ovata है। इसे Jade Plant के नाम से भी जाना जाता है।

Crassula Plant Benefits (Jade Plant Benefits)। क्रासुला पौधे के फायदे

धन की वृद्धि : क्रासुला पौधे को घर में लगाने से घर में धन की वृद्धि होती है।

जीवन में सफलता : क्रासूला पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों को जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती है।

सकारात्मक ऊर्जा : क्रासुला पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढाता है और नकारात्मक ऊर्जा से घर को बचाता है।

सुख शांति : क्रासुला पौधा घर में पॉस्टिविटी को बढ़ाता है। जिसके कारण घर में सुख शांति को बनाए रखता है ।

बुरी नज़र से बचाव : क्रासुला पौधा घर को बुरी नज़र से भी बचा के रखता है। और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है।

तंदुरुस्ती बनाए रखना : कहा जाता है क्रासुला पौधा घर में लगाने से घर के सदस्यों में तंदुरुस्ती को बनाए रखता है उनको रोगों से बचाए रखता है और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देता है।

नकारात्मक ऊर्जा से बचाव : क्रासुला पौधा घर को नाकारात्मक ऊर्जा से बचाए रखता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

शुद्ध वातावरण : क्रासुला पौधा घर के वातावरण को शुद्ध करने का काम करता है यह वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है।

सजावट : क्रासुला पौधा घर की सजावट में चार चांद लगा देता है यह पौधा देखने में बहुत ही सुंदर होता है इसलिए यह घर की सजावट में अपना योगदान देता है।

 

Crassula Plant को किस दिशा में रखने से मिलता है लाभ : Crassula Plant Direction

 

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि Crassula Plant को अगर घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर लगाया जाए तो बहुत ही लाभकारी होता है। घर में सही दिशा में लगाने से क्रासुला पौधा धन को अपनी और आकर्षित करता है यानी की इस पौधे को घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती है। घर में धन लाभ के नए नए अवसर बनेंगे।

दिखने में कैसा होता है Crassula Plant

क्रासुला पौधा आकार में छोटा और फैलावदार होता। इसकी पत्तियां बहुत ही मुलायम और मोटी होती हैं। क्रासुला पौधे की पत्तियों का रंग हरा और किनारे से हल्का हल्का लाल भी होता है। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत पौधा होता है।

Crassula Plant benefits

 

कैसे लगाएं Crassula Plant  (Crassula Plant in Hindi)

 

  • Crassula Plant को आप एक छोटे आकार के गमले में लगा सकते हैं क्योंकि यह पौधा आकार में छोटा होता है इसलिए इसे छोटे गमले में बहुत आसानी से लगा सकते हैं।
  • सबसे पहले उपजाऊ मिट्टी , थोड़ी सी मात्रा में रेत और देसी खाद का मिश्रण तैयार कर लें।
  • ध्यान रखें कि जो गमला आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसके नीचे मध्य में छेद हो।
  • उसके बाद गमले में छोटे छोटे 6-7 कंकड़ पत्थर डाल दें।
  • उसके बाद मिश्रण को गमले में भर लें , ध्यान रखें गमले को पूरा उपर तक ना भरें।
  • उसके बाद पौधे को गमले में लगा दें। उसके बाद उसमें हल्का सा पानी डाल दें।
  • पौधे की देख भाल अच्छे से हो इसका हमें खास ध्यान रखना है
  • क्रासुला पौधे को ज्यादा पानी डाला तो उसकी जड़ें सड़ जाती हैं और पौधा सुख जाता है। इसलिए सप्ताह में सिर्फ 3-4 बार पौधे को पानी देना है ताकि वह सूखे ना और अच्छे से लग जाए।

Crassula Plant benefits

Crassula Plant Disadvantages । Jade Plant Disadvantages

दोस्तों अभी तक हमने यह पढ़ा कि Crassula Plant के क्या क्या फायदे हैं । परंतु इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं । Crassula plant को अगर सही दिशा में ना लगाया जाए तो यह नकरात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसके कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। और हम सब जानते हैं अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़े तो घर में कुछ अच्छा नहीं होता।

Conclusion :-

दोस्तों हमने इस लेख में Crassula Plant / Jade Plant के बारे में पढ़ा , हमने यह जाना की यह पौधा धन लाभ के लिए बहुत उपयोगी पौधा है। घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। परंतु अगर इसे सही दिशा में ना लगाया जाए तो इसके दुष्प्रभाव भी हैं।

FAQ

Q. क्रासुला का पौधा कौन सी दिशा में लगाना चाहिए?
Ans. क्रासुला पौधा घर के प्रवेश द्वार की दाहिनी ओर लगाना चाहिए।

Q. क्रासुला का पौधा कौन से दिन लगाना चाहिए?
Ans. क्रासुला का पौधा सप्ताह के किसी भी दिन अपने घर में लगा सकते है। और ध्यान रखें की यह सही दिशा में लगे।

Q. क्रासुला का पौधा लगाने से क्या होता है?
Ans. क्रासुला का पौधा लगाने से घर में धन का लाभ होता है। घर में धन प्राप्ति के अवसर बढ़ते हैं।

Q. क्रासुला के पौधे की देखभाल कैसे करें?
Ans. क्रासुला के पौधे को सप्ताह में सिर्फ 3-4 बार पानी दें क्योंकि इस पौधे को अधिक मात्रा में पानी की जरूरत नही होती, अगर अधिक मात्रा में पानी डाल दिया जाए तो इस पौधे की जड़ें सड़ जाती हैं और पौधा सुख जाता है।

Q. क्या क्रसुला का पौधा घर के लिए अच्छा है?
Ans. क्रासुला का पौधा घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है इसे घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, घर में सुख समृद्धि का वास होता है और घर में धन का लाभ होता है।

Leave a comment