ब्रोमेलियाड प्लांट ( bromeliad plant) : तनाव को दूर करने का नेचुरल तरीका

ब्रोमेलियाड प्लांट( bromeliad plant) एक सुंदर और आकर्षक पौधा है जो न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है । यह पौधा वास्तुशास्त्र में भी बहुत शुभ माना जाता है और इस पौधे को घर में लगाने से घर में पॉज़िटिव
एनर्जि बनी रहती है । bromeliad plant घर में रह रहे लोगों के तनाव को दूर करने में मदद करता है । इस पौधे को घर में लगाने से हमारा स्वस्थ भी ठीक रहता है । इस पौधे को को घर में लगाने से घर में जो भी हवा में मौजूद हानिकारक तत्व होते है उनको दूर करता है । इस पौधे में जो सुंदर से फूल निकलते है वह हमारे तनाव को दूर करने में मदद करते है । इस पौधे को घर में लगाने के और भी काफ़ी सारे फायदे है जो हम आपको बताने वाले है :

1. ब्रोमेलियाड प्लांट ( bromeliad plant)की पत्तियों में जो एंटीबैक्टीरियल गुण होते है व स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते है ।
2 . इस पौधे को घर में लगाने से मच्छर माखियाँ दूर हो जाती है ।
3 . इस पौधे को घर में लगाने से घर में कभी भी ऑक्सिजन की कमी नहीं आती है ।
4 . वास्तुशास्त्र के अनुसार आप इस पौधे को सही दिशा में लगाते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहता है ।
5 इस पौधे को घर में लगाने से घर से दरिद्रता दूर भागती है ।
6 इस पौधे को घर में लगाने से तनाव दूर होता है ।
7 . इस पौधे को घर में लगाने से घर बहुत आकर्षक लगता है ।
8 . इस पौधे में जो फूल निकलते है वह घर की सुंदरता को चार चाँद लगा देते है ।

ब्रोमेलियाड प्लांट की देखभाल :
1. इस पौधे को सप्ताह में सिर्फ एक बार पानी देना चाहिए ।
2. इस पौधे को सूरज की सीधी किरणों में नहीं रखना चाहिए ।
3. इस पौधे को ज्यादा खाद नहीं देनी चाहिए ।
4 . जब इस पौधे की पत्तियाँ सूख जाए या पीली पड़ जाए तो उन्हें तोड़ देना चाहिए इससे पौधा स्वस्थ रहता है ।

निष्कर्ष : ब्रोमेलियाड प्लांट एक सुंदर और आकर्षक पौधा है जो स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है । इसकी देखभाल आसान है और वास्तुशास्त्र के अनुसार यह पौधा बहुत ही शुभ है इसलिए घर मेन bromeliad plant जरूर लगाना चाहिए ।

Leave a comment