Aparajita Plant : माँ लक्ष्मी जी का सबसे प्रिय पौधा, धन की समस्या करेगा दूर

दोस्तों आजकल महंगाई के चलते हर कोई पैसे के पीछे भागता है। हर व्यक्ति अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहता है और वह चाहता है कि उसकी जिंदगी पूरे एशो आराम से निकले परन्तु ऐशो आराम से जिंदगी तभी निकल सकती है अगर आपके पास पैसा है ।  क्योंकि बिना पैसे के आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं ।  न आप अच्छी जिंदगी जी सकते हो और ना ही आपकी आने वाली पीढ़ी । आज के समय में कुछ व्यक्ति मेहनत तो बहुत करते  हैं  परंतु फिर भी धन की समस्या से झुझते हैं , क्यूंकी घर में बरकत नहीं रहती, आर्थिक तंगी से झुझना पड़ता है ।  हम ज्योतिषी शास्त्र और वास्तु शास्त्र के जरिये अपने घर में कुछ ऐसे पौधे या  कुछ ऐसे वस्तुएं रख सकते हैं जिससे हमारे घर की आर्थिक स्थिति सुधरने लग जाएगी । तो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा पौधा जिसको घर में लगाने से आपकी सारी चिंताएं मुक्त हो जाएंगी । इस पौधे का नाम है अपराजिता पौधा (Aparajita Plant)। अपराजिता का पौधा  बहुत ही भाग्यशाली और गुणकारी है।अगर आप इस पौधे को अपने घर में सही दिशा में लगाते हो तो आपके घर की सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी और साथ ही आपके घर में सुख समृद्धि आना शुरू हो जाएगी । वास्तुशास्त्र के अनुसार यह पौधा बहुत ही शुभ माना गया है।अपराजिता पौधे को अपराजिता बेल , विष्णुकांता भी कहा जाता है। अपराजिता बेल माँ लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है । तो दोस्तों जानते है इस पौधे के बारे में  विस्तारपूर्वक से ।

अपराजिता पौधे का वैज्ञानिक नाम : Aparajita Plant Scientific Name

अपराजिता पौधे का Scientific नाम Clitoria ternatea है।

अपराजिता बेल को घर में लगाने के फायदे : Aparajita Plant Benefits

अपराजिता बेल को घर में लगाने के निम्नलिखित फायदे होते हैं :-

  • अपराजिता बेल को घर में लगाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
  • अपराजिता की बेल को घर में लगाने से माँ लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं । जब माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंगी तो घर में आपके कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
  • अपराजिता की बेल को घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है।
  • इस बेल को लगाने से घर में शांति बनी रहती है।
  • अगर आप अपराजिता बेल को अपने घर में लगाते हो तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और आपके घर में जो नकारात्मक ऊर्जा होती है वो बाहर निकलने लगती है।
  • अपराजिता बेल में नीले रंग के जो फूल खिले होते हैं उन फूलों को आप सोमवार के दिन शिव जी को चढ़ाओगे तो कर्ज में मुक्ति मिलती हैं।
  • अपराजिता बेल को घर में लगाने से घर के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य ठीक अपराजिता बेल को घर में लगाने से घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है।
  • अपराजिता बेल के फूल भी बहुत ही लाभदायक होते हैं अगर आप नौकरी में प्रयास कर रहे हैं तो अपराजिता बेल को नीले रंग के फूल सोमवार को आप शिवजी को अर्पण करें।
  • अपराजिता बेल को घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होना शुरु हो जाती हैं।
  • अपराजिता बेल को घर में लगाने से आपके घर का वातावरण शुद्ध होता है।
  • अगर अपराजिता बेल के नीले फूल आप शनिवार को शनिदेव को अर्पित करते हैं तो आपको कष्टों से मुक्ति मिलना शुरू हो जाती है।
  • अपराजिता बेल को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति सुधारने लगती है।
  • अपराजिता बैल को घर में लगाने से तरक्की के साधन खुलते हैं।
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस तरह से अपराजिता बेल बढ़ती है वैसे ही घर में धन की कमी दूर होती जाती हैं ।

 

अन्य पढ़ें :-

अपराजिता बेल की देखभाल कैसे करे : Aparajita Plant Care

अगर आप घर में कोई भी पौधा लगाते हैं  तो उसकी देखभाल करना जरुरी होता है क्युकिं बिना देखभाल से पौधे या तो सुख जातें है या तो फिर खराब होने लगते हैं । अपराजिता बेल की देखभाल कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं ÷

  • अपराजिता बेल के गमले को हमेशा धुप वाले स्थान पर ही रखें ताकि पौधे को अच्छे से धुप मिल सके ।
  • अपराजिता बेल के गमले को नियमित पानी देते रहे ताकि गमले में नमी बनी रहे ।
  • इस पौधे मे जायदा पानी भी न भरें  । ज़्यादा पानी भरने से  पौधे की जड़ें सड़ जाती हैं और पौधा सूखने लगता है ।
  • गमले की निराई हर 15-20 दिन मे करते रहे । इस से पौधा स्वस्थ रह्ता है।
  • अपराजिता बेल को ठीक रखने के लिए नीम का तेल और पानी के घोल का स्प्रे करें ।
  • अपराजिता बेल जेसे बढ़ती है तो बेल को किसी रस्सी या जाली का सहारा जरूर दें ।
  • समय-समय पर बेल में जो सूखे फूल और पत्तियाँ होती है उनकी छंटाई करते रहें ।

घर में अपराजिता बेल लगाने की सही दिशा : Aparajita Plant Vastu Direction

घर में अपराजिता बेल  को हमेशा उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए । इन दो दिशाओं में ही आप अपराजिता की बेल को लगाएं। इससे आपके घर में  कभी भी धन की कमी नहीं आएगी। अगर इन दो दिशाओं का अलावा आप कहीं भी इस बेल को लगाते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होना शुरू हो जाएगी।

अपराजिता बेल को किस दिन को लगाएं : Best Day to plant Aparajita Plant

अपराजिता बेल को हमेशा गुरुवार  या शुक्रवार के दिन  ही अपने घर में लगाएं। क्योंकि गुरुवार विष्णु जी को और शुक्रवार माँ लक्ष्मी जी को बहुत  प्रिय है।अगर इस दिन आप अपराजिता बेल को अपने घर में लगाओगे तो आपके घर में सुख समृद्धि आना शुरू हो जाएगी। इसीलिए अगर आप सोच रहे हैं कि अपने घर में अपराजिता बेल को लगाना है तो इन दो दिनों में ही इस बेल को लगाएँ ।इस बेल को घर में लगाने से माँ लक्ष्मी का आगमन होता है और सदेव उनकी कृपा बनी रहती है।

अपराजिता बेल को घर में लगाने के तरीके : How to plant Aparajita Plant

अपराजिता बेल को हम अपने घर में दो तरीकों से लगा सकते हैं :-

  • पहला कटिंग के द्वारा
  • दूसरा बीज के द्वारा

अपराजिता बेल को कटिंग के द्वारा कैसे लगाया जाए ÷ सबसे पहले आप अपराजिता पौधे की एक स्टेम कटिंग लें । और हो सके तो कलम के नीचे पत्तियों को हटा दें । सिर्फ ऊपर कलम में ही दो चार  पत्तियाँ रखें।  उसके बाद आप किसी गमले या ग्रो बैग में मिट्टी, गोबर की खाद और रेत का मिश्रण भर दें और उस कलम को उसमें लगा दें । याद रहे जिस गमले में आप ने अपराजिता की कटिंग लगाई है उस गमले को सूखने न दें समय-समय से उसे पानी की स्प्रे करते रहें । गमले  को हल्की हल्की धूप भी दिखाएँ । थोड़े दिनों में कलम में  नई पत्तियाँ आना शुरू हो जाएंगी ।

बीज के द्वारा अपराजिता बेल को कैसे लगाएं ÷ अपराजिता बेल के जो बीज होते हैं उसे सीधे भी बोया जा सकता है । पर आप सही तरीके से अपराजिता बेल को बोना  चाहते हैं तो  बोने से पहले बीज को 4- 5 घंटे पानी में भिगोकर रखें । फिर आप  मिट्टी , गोबर की खाद और रेत का मिश्रण तैयार कर लें और उस मिश्रण को गमले में भर दें । उन बीजों को गमले की  जो मिट्टी है उनमें  दो तीन इंच की दूरी में डुबो दें । बीजों को मिट्टी से ढक दें और थोड़ा पानी का छिड़काव कर दे । याद रहे गमले की मिट्टी को सूखने न दें । हर दिन थोड़ा  – थोड़ा पानी देते रहें और उस गमले को ऐसी जगह रखें जहाँ पर ज्यादा धुप न आती हो । थोड़े ही दिनों में आप देखेंगे कि आपकी जो अपराजिता  बेल के पौधे है वो उगना शुरु  हो जायेंगे और उसके बाद  उन पौधों को आप अलग अलग गमले  में ट्रांसफर कर दें ।

FAQ

Q. क्या हम अपराजिता को अपने घर में लगा सकते हैं?

Ans.  जी हाँ । अपराजिता बेल को हम अपने घर में लगा सकते हैं इसे लगाने से घर में धन की समस्या दूर होती  है और सुख समृद्धि आती है।

Q. अपराजिता बेल को घर में किस दिशा में लगाना चाहिए ?

Ans. अपराजिता बेल को हमेशा पूर्व दिशा यां  उत्तर दिशा  में लगाना चाहिए।

Q. अपराजिता बैल को घर में कहाँ लगाएं ?

Ans. अपराजिता बेल को मुख्य द्वार में लगाना चाहिए। जब आप घर से निकलते हैं तो वो  गमला आपकी हमेशा दाहिनी तरफ हो ।

Q. अपराजिता पौधे को किस दिन लगाना चाहिए ?

Ans. अपराजिता पौधों को हमेशा गुरुवार के दिन या शुक्रवार के दिन ही अपने घर में लगाना चाहिए । क्योंकि गुरुवार विष्णु का प्रिय दिन है और शुक्रवार माँ लक्ष्मी का प्रिय दिन है । अगर आप अपराजिता पौधों को इन दो दिनों में लगाते हैं तो आपके घर में कभी भी धन और सुख समृद्धि की कमी नहीं होगी ।

 

 

Leave a comment