Spider plant direction : वास्तुशास्त्र के अनुसार Spider plant को कौन सी दिशा में लगाए जिससे होगी धन की बारि

दोस्तों पौधे हम सब अपने घरों में लगाते है कई लोग पौधे अपने घरो को सजाने के लिए लगाते है तो कई लोग वास्तुशास्त्र  के अनुसार पौधे को लगाकर अपने घर का भाग्य चमकाते है ।  आज हम एक ऐसे ही भाग्य को चमकाने वाले पौधे की बात करने जा रहे है  जिसका नाम है spider plant । जिसको लोग अपने घर में लगा लेते है परंतु इसकी सही दिशा का उनको अंदाजा नहीं होता है इसलिए आज हम spider plant की  आपको सही दिशा बताएँगे ( spider plant direction)  ।

वास्तुशास्त्र के अनुसार spider plant को हमेशा उत्तर , पूर्व , उत्तर – पूर्व , या उत्तर – पशिचम दिशा में लगाना चाहिए या रखना चाहिए । इस दिशा (direction ) में spider plant को रखने से घर में सुख शांति का आगमन होता है साथ ही घर में सकारत्मक ऊर्जा का भी वास होता है । spider plant को घर में लगाने से घर में रह रहे लोगों का भाग्य चमकता है साथ ही यह पौधा जीएचआर के वातावरन को शुद्ध करता है।

निष्कर्ष : इस लेख में हमने  लोगों को spider plant direction के बारे में बताया है कि  अगर आप वास्तुशास्त्र के अनुसार इस पौधे को सही दिशा में लगाते है तो यह आपकी सोई हुई किस्मत को जगाता है साथ ही घर की आर्थिक तंगी को दूर करता है ।

Leave a comment