घर में कैसे बनाए देसी खाद (organic compost) जिससे पौधे की ग्रोथ होगी दोगुनी और पौधे रहेंगे बिल्कुल हरे –भरे

दोस्तों पौधे हमारे घर की रौनक को बढ़ाते है साथ आपको ही पौधे को लगाने से घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है लेकिन यह पौधे एक अच्छी खाद ना देने से बिल्कुल सूख जाते है इसलिए आज हम आपको ऐसी देसी खाद( organic compost) के बारे में बताएँगे जिसे आप बड़ी आसानी से घर में ही बना सकते है और इस देसी खाद ( organic compost ) को अगर आप अपने पौधे को देते है तो आपके पौधे हरे भरे होने के साथ साथ इनकी ग्रोथ भी बहुत अच्छी होगी साथ में यह पौधे बिल्कुल स्वस्थ रहेंगे तो आइए जानते है कि इस देसी खाद ( organic compost) को आप घर में कैसे बना सकते है :-

1. नींबू के छिलकों से : सबसे पहले आपको देसी खाद को बनाने के लिए नींबू के सूखे छिलके औए पानी चाहिए । आपने नींबू के छिलकों को एक पानी के जग में पूरी रात के लिए छोड़ देना है फिर अगली सुबह आपने उस पानी को आपने अपने पौधे के गमले में डाल देना है । कुछ दिननों के बाद आप अपने पौधे को देखोगे कि पौधा कितना ज्यादा हरा भरा हो जाएगा क्यूंकी नींबू के छिलकों में फास्फोरस , नाइट्रोजन और पोटाशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पौधे के लिए बहुत जरूरी होता है ।

2. रसोई के कचरे से :  इसके लिए आपको रसोई में जितनी भी सब्जियाँ होती है उनके छिलके आपको इकठे कर लेने है फिर इन सारे छिलकों को आपने धूप में अच्छी तरह से सूखा लेना है उसके बाद आपने कोई भी बर्तन लेना है जिसमें आप खाद बनाना चाहते है उसमे सूखे हुये सारे छिलके डाल देने है और साथ ही उसमें अपने अनुसार पानी मिक्स कर देना है और इस liquid को ओवरनाइट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है फिर अगली सुबह आपकी यह खाद पौधों को देने के लिए तैयार है।

3. नीम से : आप नीम की पत्तियों से भी देसी खाद ( organic compost) बना सकते है ।इसके लिए आपको नीम की पत्तियों को सूख लेना है और उन्हें अच्छी तरह से मिक्सी की मदद से पीस लेना है । आप इस मिक्चर को आप पानी में मिक्स करके अपने पौधे में दे सकते हो इससे आपके पौधे में किसी भी परकार के कीड़े -मकोड़े नहीं लगेंगे ।

4. गोबर की खाद :  गोबर को सूखा कर आप इस सूखी खाद को पौधे में सीधे दे सकते है यह पौधे के लिए वरदान है इसे पौधे की ग्रोथ बहुत ही अच्छी होती है साथ में पौधे बिल्कुल हरे भरे रहते है । इसलिए पौधों के लिए इस खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए ।

5. पत्तियों की खाद :  जब पतझड़ लगती है तो काफ़ी मात्रा में पौधों की पत्तियाँ जड़ जाती है । आप इन पत्तियों गला -सड़ा कर देसी खाद (organic compost) बना सकते है यह खाद पौधों के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।

 

Leave a comment