How to prepare soil for plants : पौधों के लिए घर में मिट्टी कैसे तैयार करें जिससे पौधे रहेंगे बिलकुल हरे – भरे और स्वस्थ

 

दोस्तों पौधे हम सब अपने घरों में लगाते है और यह घर में लगे बहुत अच्छे लगते है । पौधों को स्वस्थ और हरा भरा रखने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी का पता होना चाहिए कि पौधों के लिए मिट्टी कैसे तैयार ( (how to prepare soil for plants) करनी चाहिए क्यूंकी मिट्टी अच्छी होगी तो ही आपके पौधे कि अच्छी ग्रोथ होगी इसलिए आज हम आपको घर में ही पौधों कि मिट्टी तैयार करना बताएँगे तो सबसे पहले आपने मिट्टी 30 % लेनी है उसके बाद आपको 30% river sand मिक्स करनी है उसके साथ ही 30 % आपने गोबर की सूखी खाद लेनी है साथ ही आप इसमें 10% इसमें आप नीम की खली या सरसों की खली add कर सकते हो इसके बाद आपने इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है उसके बाद आप इस मिट्टी में  आपने अपने गमले में transfer कर देना है । इस तरह से अगर आप अपने पौधे की मिट्टी तैयार करते है तो आपके पौधे हमेशा हरे -भरे और स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही बहुत अच्छी ग्रोथ करेंगे ।

निष्कर्ष : इस लेख में हमने आपको पौधों की मिट्टी के बारे में बताया है कि  कैसे आप अपने पौधे की उपजाऊ मिट्टी घर में ही तैयार कर सकते है जिससे आपके पौधे हमेशा स्वस्थ और हरे-भरे रहेंगे ।

Leave a comment