दोस्तों आज का लेख हम आपके लिए लेकर आए है unlucky plants के बारे । हम सबको पता है आजकल हर किसी को घर में पौधे लगाना का बहुत शौक है और हर कोई चाहता है कि हमारे घर में हमेशा हरियाली बनी रहे क्यूंकी अगर हमारे घर में हरियाली है तो घर बहुत ही सुंदर लगता है और पेड़ -पौधों से जो ऑक्सिजन मिलती है उससे लोगो का स्वस्थ भी ठीक रहता है । लेकिन लोग पौधे तो लगा लेते है पर उनके बारे में लोगो को कुछ ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिससे उनको पता चले कि यह plant हमारे लिए lucky plants है या unlucky plants है इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि आपके घर के लिए कौन – कौन से ऐसे unlucky plants है जिनको आप अपने घर में लगाते है तो यह आपकी आर्थिक तंगी को बुलावा देंगे । अगर आप अपने घर में कोई भी unlucky plants लगाते है तो आपके घर कभी भी सुख शांति नहीं रहेगी और ना ही घर में रह रहे लोगों का स्वस्थ ठीक रहेगा तो आईए जानते है कि हमे कौन -कौन से unlucky plants घर में नहीं लगाने चाहिए और इनको घर में लगाने से क्या होता है :
- कैक्टस पौधा : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्यूंकी कैक्टस पौधे में कांटे लगे होते है और काँटेदार पौधा घर लगाना बहुत ही अशुभ माना जाता है । इसको घर में लगाने से घर में आपसी रिश्ते खराब होते है और घर में हमेशा क्ला-क्लेश का माहौल बना रहता है इसलिए कैक्टस पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए ।
- बोनसोई पौधा : घर में बोनसोई पौधा भी नहीं लगाना चाहिए क्यूंकी इस पौधे को लगाने से घर में रह रहे लोगो की तरक्की रुक जाती है और उनका मन कभी भी शांत नहीं रहता है इसलिए इस पौधे को आप घर में ना लगाए तो ही अच्छा है।
- इमली का पौधा : इमली का पौधा भी घर में लगाना बहुत अशुभ होता है । इस पौधे को घर में लगाने से क्यूंकी इस पौधे में बुरी आत्माओं का वास होता है जो घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है हो सके तो इमली के पौधे को घर में लगाने का परहेज ही करें ।
- मेहंदी का पौधा : मेहंदी का पौधा भी घर में अशुभ माना जाता है क्यूंकी यह एक ऐसा पौधा है जो सकारात्मक ऊर्जा को नकारत्मक ऊर्जा में बदल देता है इसलिए इस पौधे को आप अपने घर में ना लगाए तो ही अच्छा है।
- आंवले का पौधा : घर में आंवले का पौधा लगाना बहुत अशुभ माना गया है क्यूंकी यह एक खट्टा फल है जिसको घर में लगाने से घर में हमेशा तनाव भरा माहौल बना रहता है और रिश्तों में हमेशा खटास बनी रहती है ।
- नींबू का पौधा : नींबू का पौधा भी घर में नहीं लगाना चाहिए । इसको लगाने से भी आपसी रिश्ते खरब रहते है और यह घर में हमेशा दरिद्रता फैलाता है इसलिए घर में इस पौधे को आप न लगाए तो ही अच्छा है।
- बेर का पौधा : घर में बेर का पौधा भी लगाना बहुत अशुभ होता है । इस पौधे को घर में लगाने से घर में अशांति रहती है और घर में रह रहे लोगो का भाग्य दिन – प्रतिदिन डूबता चला जाता है । इस पौधे को घर में लगाने से घर में साथ रह रहे लोगों में आपसी बेर पड़ जाते है इसलिए हो सके तो इस पौधे को अपने घर में नहीं लगाना चाहिए ।
- कॉटन पौधा : वास्तुशास्त्र के अनुसार कॉटन पौधे को नहीं लगाना चाहिए । इस पौधे को घर में लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जि का वास होता है और घर में रह रहे लोगों के लिए रोज हर एक नई समस्या उत्पन्न होने लगती है इसलिए इस पौधे को अपने घर क्या अपने घर के आसपास भी नहीं लगाना चाहिए ।
- सूखे पौधे : घर में जो पौधे सुख जाते हैं उनको जितना जल्दी हो सके उतना घर से हटा देना चाहिए इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। घर में कोई पौधा सूख जाए तो यह एक बुरा संकेत के लिए अगाह करता है इसलिए सूखे हुए पौधों को घर से हटा देना ही बेहतर है ।