दोस्तों आप सब जानते है कि tulsi plant हिन्दू धर्म कितना मायने रखता है । इस पौधे का हमारे हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है इसलिए आप लोगो ने देखा होगा यह पौधा हम सबके घरों में देखने को मिलता है और इस पौधे की पूरी धार्मिक अनुष्ठान से पूजा की जाती है। tulsi plant पूजा के लिए तो अच्छा है ही बल्कि इस पौधे के बहुत सारे अच्छे औषधीय गुणों भी है । इस पौधे से बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाइयाँ बनती है जो कैंसर जैसे कई घातक बीमारियों के इलाज़ के लिए इस्तेमाल की जाती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा हरा -भरा रहता वह घर बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है और जिस घर में tulsi plant सूख जाए तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। खास कर जब गर्मी का मौसम आता है तो तुलसी का पौधा बहुत जल्दी झुलस जाता है इसलिए गर्मियों के दिनों में तुलसी पौधे की देखभाल करना बहुत जरूरी है । आइए जानते है की गर्मी के दिनों में तुलसी के पौधे का बचाव कैसे करें ।
- गर्मियों के दिनों में तुलसी के पौधे को ज्यादा धूप वाले स्थान में ना रखें। क्यूंकी जब इसे आप पूरा दिन में धूप में रखेंगी तो आपका तुलसी का पौधा झुलस कर मर जाएगा ।
- गर्मियों के दिनों में तुलसी के पौधे में पानी देना का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्यूंकी पूरा दिन तप्ति धूप में पौधा होने के कारण पौधे में नमी नहीं बचती है इसलिए रोज शाम को तुलसी के पौधे को पानी जरूर दें ताकि पौधे कि नमी बरकरार रहे।
- गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे को मिट्टी में मिला कार गोबर की सूखी खाद का इस्तेमाल करें इससे पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा।
- गर्मी में अगर आपका पौधा सूख जाता है तो जब आप तुलसी को जल अर्पित करते है तो उसमें थोड़ा – सा कच्चा दूध मिला दें । ऐसा करने से पौधे में नमी बनी रहती है और पौधा हरा भरा रहता है।
- जब तुलसी के पौधे में मंजरी आ जाए तो उसे लगा ना रहने दें इसे तुरंत हटा दें , इससे तुलसी पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी और पौधा भी स्वस्थ रहेगा।
- जब बहुत गरमियाँ होने लगती है तो तुलसी को हमेशा छाया में ही रखें । इससे आपका पौधा गर्मी से बचाव रहेगा ।
- गर्मी से बचाने के लिए तुलसी के पौधे के उपर सूती लाल रंग का कपड़ा जरूर डालें इससे भी गर्मी से पौधे का बचाव होता है।
- गर्मियों के दिनों में तुलसी के गमलें में सूखे नारियल के रेशे डाल दें इससे जब आप तुलसी के पौधे को पानी देंगे तो गमले में नमी बनी रहेगी।
निष्कर्ष : इस लेख में हमने आपको tulsi plant में गर्मी में देखभाल कैसे करनी है वो बताया है क्यूंकी tulsi plant गर्मी आते ही सूखने लग जाता है और घर में तुलसी का पौधा सूख जाए तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है इसलिए गर्मी के दिनों में तुलसी के पौधे की देखभाल करना बहुत जरूरी है जिससे पौधा हमेशा हरा भरा रहें।