Areca palm plant एक बहुत ही खूबसूरत indoor पौधा है जो आसपास के एरिया में ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाता है और pollution की मात्रा को कम करता है इसलिए इस पौधे को हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। areca palm plant वातावरण को शुद्ध करता है साथ में यह हमारे भागय को भी चमकता है । अगर इस पौधे को अपने घर में वास्तुशास्त्र के अनुसार लगाया जाए तो यह हमारे जीवन में बहुत सारे अच्छे परिणाम देता है लेकिन गर्मी आते ही यह पौधा सूखने लग जाता है इसलिए आज हम आपको ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे है जिसको आप गर्मी में areca palm plant के लिए करोगे तो आपका पौधा गर्मी में भी एकदम हरा भरा रहेगा तो आइए जानते है उन अस्सन से टिप्स के बारे में :
- सबसे पहले तो गर्मी आते ही अपने areca palm plant को एसी जगह रखें यहाँ पर सिर्फ सूरज की रोशनी ही पड़े क्यूंकी सूरज की सीधी किरणें पड़ने से पौधे की पट्टियाँ पीली पड़ जाती है और पौधा धीरे – धीरे सुख जाता है ।
- Areca palm plant को हमेशा 15 डिग्री सेलिसयस से 25 डिग्री सेलिसयसके बीच ही रखना चाहिए । इससे पौधे की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है साथ में पौधा हमेशा हरा भरा रहता है।
- अगर आप इस पौधे को ज्यादा temperature में रखोगे तो आपके पौधे की पत्तियाँ धीरे – धीरे जलने लगेगी और आपका पौधा कमजोर हो जाएगा।
- Areca palm plant को नमी बहुत पसंद है इसलिए इस पौधे की मिट्टी को हमेशा गीला करके रखें लेकिन इस पौधे में कभी भी overwatering न करें । ऐसा करने से पौधे की जड़ें सड़ जाती है और पौधा मर जाता है ।
- Areca palm plant की पत्तियों को हफ्ते में 2 बार जरूर साफ करें। इससे पौध स्वस्थ रहता है और पौधे की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है।
- Areca palm plant को आप गर्मियों में यूज़ की गई चायपत्ती का इस्तेमाल करें । इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेना है और उसमें यूज़ की गई चायपत्ती को मिक्स कर देना है फिर इस liquid को आपने overnight के लिए छोड़े देना है next morning सबसे पहले आपने अपने areca palm plant की अच्छे से गुड़ाई करनी है उसके बाद इस liquid को पौधे में डाल देना है । थोड़े दिनो के बाद आप खुद देखोगे आपके पौधे की ग्रोथ इतनी ज्यादा अच्छी होगी और पौधा एकदम हरा भरा हो जाएगा ।
- Areca palm plant को ऐसिडिक मिट्टी बहुत पसंद है इसलिए मिट्टी को ऐसिडिक बनाने के लिए आप घर में एक ओर fertilizer बना सकते हो इसके लिए आपको एक फिटकरी का टुकड़ा लेना है और उस टुकड़े को पनि में डुबो देना है जब यह फिटकरी कटुकड़ा पूरा पानी में गुल जाए तब इस liquid को पौधे में डाल देना है इससे पौधे को ग्रोथ तो अच्छी होती ही है साथ में पौधा कीड़े मकोड़े से भी बचा रहता है।
- Areca palm plant को आप महीने में एक बार सुखी गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपका पौधा स्वस्थ के साथ – साथ हरा भरा भी रहेगा ।
निष्कर्ष : दोस्तों इस लेख में हमने आपको areca palm plant care के बारे में बताया है कि आप कैसे अपने areca palm plant को गर्मी में भी हरा भरा और स्वस्थ सकते है।इसमें हमे आपको ऐसे fertilizer के बारे मैं में बताया हैं जिन्हें आप बहुत आसान तरीकों से अपने घर में ही तैयार कर सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताए और जुड़े रहे investmenthelp.in के साथ ।