Money plant को कैसे रखें हमेशा के लिए हरा -भरा

दोस्तों पेड़ पौधे  घरों में लगाना हम सबको बहुत अच्छा लगता है क्यूंकी यह हमारे घर के वातावरण को शुद्ध रखते है और साथ में इन्हें घर में लगा कर एक अलग सा सुकून मिलता है। Money plant का पौधा आप लोगों को आजकल हर घर में देखने को मिलेगा क्यूंकी इसको घर में लगाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं आती है । साथ में जिस घर में यह पौधा हो उस घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। वस्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में यह पौधा लगा हो उस घर में हमेशा खुशहाली आती है और घर के लोगों के तरक्की के साधन खुलते हैं । हम सबको यह मनी प्लांट का पौधा हरा भरा बहुत अच्छा लगता है परंतु जब यह सूख जाता है तो मन में एक अलग से परेशानी से हो जाती है क्यूंकी मनी प्लांट का पौधा सूखना वास्तुशास्त्र के अनुसार अच्छा नहीं होता है । माना जाता है की जिस घर में मनी प्लांट का पौधा सूख जाता है उस घर के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।  इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि money plant के पौधे को हमेशा हरा भरा कैसे रखा जा सकता है।

  • Money प्लांट में हमेशा गोबर की खाद का इस्तेमाल करें ।
  • Money plant में ज्यादा पानी न डालें। जब आपको लगे की गमले की मिट्टी सूख गई है उस समय पानी डालें।
  • Money plant को हमेशा ऐसी जगह रखें यहाँ पर 2 या 3 घंटे की धूप आती हो। सारा दिन पौधे को धूप में रखने से बचाए ।
  • जब money plant की जो पत्तियाँ सूख जाए उनको पौधे से अलग कर देना चाहिए इससे पौधे की energy बची रहती है और पौधा हरा भरा रहता है।
  • Money plant के गमले की गुड़ाई समय–समय पर करते रहे । इससे पौधे को ऑक्सिजन मिलती है और पौधा हमेशा स्वस्थ रहता है ।
  • Money plant के गमले में 2-3 महीने में हल्दी जरूर डालें इसे पौधा कीड़ें लगने से बचा रहता है।
  • Money plant पौधे को हमेशा organic खाद का प्रयोग करें इससे पौधा हरा भरा होने के साथ साथ स्वस्थ भी रहता है।
  • Money plant के गमले में प्याज़ के छिलकों का उपयोग भी करें । इसे आप सीधा भी गमले में डाल सकते है या आप इसे liquid form में इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए आपने एक bottle में पानी लेना है और उसमें प्याज़ के छिलके add कर देने है फिर आपने इस solution को पूरी रात के लिए छोड़ देना है । अगले दिन अप इस solution को money प्लांट को दे देना है । इससे आपके पौधे की growth बहुत अच्छी होगी।
  • इस पौधे को हरा भरा रखने के लिए आप एप्सम साल्ट को वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट के साथ मिक्स करें और इसे मिट्टी में डाल दें । इससे आपके पौधे की ग्रोथ भी बहुत अच्छी होगी।

इन आसान टिप्स के जरिए आप अपने money plant को हमेशा के लिए हरा-भरा रख सकते है। अगर अपको यह लेख पसंद आया हो तो share जरूर करें और इसी तरह हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे अन्य लेख पढ़ने के लिए।

Leave a comment