दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की घर बैठे ऑनलाइन Flipkart se paise kaise kamaye। दोस्तों घर बैठे पैसा कमाना किसे पसंद नही होता, आज के मौजूदा दौर में बहुत लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। दोस्तों सुन ने में यह बहुत ही अच्छा लगता है के घर बैठे Online Paise Kamaye परंतु जब मेहनत करने की बारी आती है तो हम आने वाले कल पर बारी डाल देते हैं। हम घर बैठे बैठे दिन में कई videos देखते रहते हैं कि Online Paisa Kaise Kamaye परंतु आलस के कारण उनको implement नहीं कर पाते । दोस्तों अगर आप भी बड़े बड़े सपने देखते हैं तो उनको घर बैठे साकार कर सकते हैं , इंटरनेट की दुनिया ने Ghar Baithe Paisa Kamana बहुत आसान कर दिया है। जिसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की और थोड़ी Online Skills सीखने की जरूरत है। आज हम आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिस से आप घर बैठे बैठे हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Flipkart क्या है – What is Flipkart
Flipkart एक online shopping website है जहां हम घर बैठे बैठे अपनी ज़रूरत का कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं जैसे कि Mobile, Laptop, Mobile Accessories, Computer Accessories, clothes, Kids Toys, Home and Kitchen Appliances इत्यादि। Flipkart website के साथ साथ मोबाइल application में भी उपलब्ध है। Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट www.flipkart.com है। Flipkart की शुरुआत सन 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा की गई थी।
Flipkart app download kaise करें – How to download Flipkart mobile app
Flipkart app एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है , मोबाइल में install करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Flipkart लिख कर सर्च करना है उसके बाद Flipkart app के सामने Install के बटन पर क्लिक कर के फोन में इंस्टॉल कर लेना है। इसी तरह Apple IOS यूजर्स के लिए Flipkart app Apple App store पर उपलब्ध है, वहां से आप आसानी से इसे अपने फोन में install कर सकते हैं।
Flipkart पर अकाउंट कैसे बनाएं : How to create account on Flipkart
Flipkart पर Account create करना बहुत ही आसान है । अकाउंट बनाने के लिए Flipkart mobile एप यां वेबसाइट पर जाना है उसके बाद Login/ Signup वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Mobile Number और E-mail की सहायता से वहां पूछा गया अपना नाम और पता भर कर Flipkart पर अकाउंट बना सकते हैं।
Flipkart se Paise Kaise Kamaye – Flipkart से पैसे कमाने के तरीके
Flipkart ने अपने यूजर्स को पैसे कमाने के दो सबसे बेहतरीन तरीके दिए हैं
- Flipkart Creator Studio
- Flipkart Seller
Flipkart Creator Studio
बात करते हैं सबसे पहले तरीके की , आजकल हर कोई social media पर active रहता है जैसे की Facebook, Instagram & YouTube और काफी ज्यादा फॉलोअर्स बनाए होते हैं । अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहले हैं तो Flipkart Creator Studio की सहायता से ऑनलाइन लाखों रूपए कमा सकते हैं । इसके लिए आपको Flipkart Creator Studio पर जाकर apply करना पड़ेगा और Flipkart Creator Studio का approval लेना पड़ेगा।
चलिए आपको Step by step बताते हैं की Flipkart Creator Studio के लिए कैसे apply करते हैं।
Step 1 : सबसे पहले आपको Flipkart app को open करना है और Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2 : Earn with Flipkart वाला Column दिखाई देगा जिसमें आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे सबसे पहला ऑप्शन होगा Flipkart Creator Studio और दूसरा ऑप्शन होगा sell on Flipkart।
Step 3 : आपको Flipkart Creator Studio वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने कुछ next पेज खुलेगा।
Step 4 : आपको Start Earning वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने next page खुलेगा।
Step 5 : यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे , पहला instagram और दूसरा Youtube। अगर आपके Instagram पर फॉलोअर्स ज्यादा हैं तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर YouTube पर ज्यादा subscribers हैं तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। हम आपको दोनो पर ही apply कर के बताएंगे।
Instagram वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने next page खुलेुगा जहां आपको अपना Instagram username डालना है और Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6 : उसके बाद next page खुलेगा जिसमें आपको Instagram पर जा कर अपने ऊपर दिए गए username वाले Instagram account se Flipkart के इंस्टाग्राम पेज पर जाकर HELLO FLIPKART message भेजना है।
Step 7 : Message भेजने के बाद आपको Submit Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 8 : Application Submit करने के बाद आपके सामने next page खुलेगा जिसमें फ्लिपकार्ट की तरफ से यह बताया जाता है की वह आपकी application को verify करेंगे जिसके लिए वह अधिकतम 15 दिन का समय लेते हैं । अगर 15 दिन के अंदर आपकी application verify हो जाती है और approval मिल जाता है तो आप फ्लिपकार्ट के products के लिंक अपने instagram page / Handle पर अपनी audience के साथ share कर सकते हैं और अगर वो आपके दिए गए link से product खरीदते हैं तो आपको उस पर कमिशन मिलेगा और आपकी कमाई होना start ho जाएगी।
अगर YouTube पर आपके ज्यादा subscribers हैं तो इसी तरह आपको YouTube वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । आपके सामने next page खुलेगा जहां आपको अपने YouTube Channel का लिंक डालना है और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और अपनी application को Submit करना है।
उसके बाद अगर आपकी application verify और approve हो जाती है तो आप अपनी audience के साथ Flipkart के Products का लिंक शेयर कर के कमीशन के तौर पर online earning कर सकते हैं।
Flipkart Seller
Flipkart पर आप product बेच कर यानी की seller बन कर भी पैसे कमा सकते है ।
Step 1 : Flipkart पर seller बन ने के लिए आपको Earn with Flipkart वाले column में दूसरे वाले ऑप्शन
Flipkart Seller पर क्लिक करना है।
Step 2 : उसके बाद आपके सामने पेज ओपन होगा जहां आपको वहां पूछा गया अपना Mobile Number,
E-mail और GSTIN भरना है और Register & Continue पर क्लिक करना है।
Step 3 : Register होने के बाद अपने products को Flipkart पर बेच सकते हैं। और मुनाफा कमा सकते हैं।
उपर बताए गए दोनो तरीकों को इस्तेमाल कर के आप Flipkart से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Conclusion :-
इस लेख में हमने आपको बताया की Flipkart se Paise Kaise Kamaye। उपर बताए गए दोनो तरीकों से आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह online Paise Kamane का एक बेहतरीन तरीका है, जिसमें मेहनत भी बहुत कम करनी पड़ेगी । सिर्फ एक बार social media पर अपनी reach बढ़ाने के बाद आप आसानी से Flipkart Creator Studio के लिए apply कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
FAQ
Q. फ्लिपकार्ट से कैसे पैसा कमाया जाता है?
Ans. Flipkart creator studio join कर के और Flipkart पर Seller बन के फ्लिपकार्ट से पैसा कमाया जा सकता है।
Q. बिना बेचे फ्लिपकार्ट से कमाई कैसे करें?
Ans. Flipkart creator studio join कर के, social media platform पर product का लिंक share कर के आप बिना product बेचे फ्लिपकार्ट से कमाई कर सकते हैं।
Q. फ्लिपकार्ट का असली मालिक कौन है?
Ans. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के असली मालिक हैं , इनहोने फ्लिपकार्ट की शुरुआत सन 2007 में की थी।
Q. फ्री में पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Ans. Flipkart creator studio join कर के, social media platform पर product का लिंक share कर के आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं।