दोस्तों अगर आप भी Blogging करते होंगे तो आपको भी अपने Google Adsense के Account में यह Notification Error ज़रूर देखने को मिला होगा “We encourage you to publish your seller information in the Google sellers.json file. Visit the account settings page to review your current visibility status”. आज हम इस लेख में आपको बताएँगे कि इस Error को हम कैसे Fix कर सकते हैं।
What is “publish your seller information in the Google sellers.json file” Error । क्यूँ आता है यह Error
दोस्तों जब भी हम अपने blog website पर Google Adsense का Approval लेते हैं तो approval मिल जाने के बाद हमें Notification में यह Error देखने को मिलता है और उसे Fix करने के बारे में बोला जाता है। दोस्तों जब हमें google adsense का approval मिलता है तो हमारी website पर ads show होने लगते हैं जो की Advertiser द्वारा हमारी website के niche के आधार पर लगाए जाते हैं । जब हमें google adsense का approval मिलता है उस समय by default हमारी Google Adsense Account की visibility गुप्त (Confidential) होती है। जिसकी वजह से advertisers को adsense account की जानकारी नहीं मिल पाती और उन्हे ads publish करने में दिक्कत आती है इसलिए google adsense द्वारा हमें यह Notification Error दिया जाता है ।
How to Fix Google Seller.json File issue in Google Adsense Quickly । इस Error को कैसे Fix करें
सबसे पहले आपको अपने google adsense account में log in कर लेना है।
आपको Notification bar पर क्लिक करना है , जहाँ आपको यह Error देखने को मिल रहा होगा । आपको Action पर click करना है।
Notification Bar |
इसके बाद आपके सामने आपका Google Adsense Account settings page खुलेगा जहाँ आपके adsense account की सारी information होगी जहाँ Seller Information Visibility वाला Option by default CONFIDENTIAL tick नज़र आएगा।
आपको TRANSPARENT पर click करना है और उसके नीचे दिये गए Business domain वाले option में आपकी website का Domain name भरना है।
Adsense account settings |
इसके बाद ये setting automatically save हो जाएगी। उसके बाद आपको adsense के Home page पर आ कर एक बार refresh करना है। और आप देखोगे की Error आपके adsense account से हट चुका होगा।
Conclusion
इस लेख में हमने यह जाना की “We encourage you to publish your seller information in the Google sellers.json file. Visit the account settings page to review your current visibility status” Error क्यूँ आता है और इसे बहुत ही आसानी से कैसे Fix कर सकते हैं।
अन्य पढ़ें :-
Alternative page with proper canonical Tag” error को कैसे हटाएं