Sukanya Samriddhi Yojna (SSY) 2023 in Hindi – सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2023

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi । Sukanya Samriddhi Yojana Plan । Sukanya Samriddhi Yojana Post Office । Sukanya Samriddhi Yojana Scheme । Sukanya Samriddhi Account । Sukanya Samriddhi Yojana Form । Sukanya Samriddhi Yojana Benefits

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

sukanya samriddhi yojana in hindi

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई एक सरकारी बचत योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेटीयों के कल्याण को बढ़ावा देना है और माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है। सुकन्या योजना का उद्देश्य बेटियों को सुरक्षित करना है और उन्हें एक अधिक स्वतंत्र भविष्य के लिए तैयार करना है। यह एक बेहतर भविष्य के लिए निवेश करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) महतव्पुर्ण बातें
SSY योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में
किसके द्वारा घोषणा की गयी श्री नरेंद्र मोदी जी , वर्तमान प्रधान मंत्री
SSY योजना लाभार्थी बालिकाएँ
SSY के लिए बालिकाओं की उम्र 10 साल से कम
सुकन्या योजना में प्रति बालिका कितने खाते खुलवा सकते हैं एक बालिका के नाम पर सिर्फ़ एक खाता
परिवार में कितनी बालिकाएँ सुकन्या योजना का लाभ ले सकती हैं एक परिवार में अधिकतम 2 बालिकाएँ
सुकन्या योजना में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपए
सुकन्या योजना में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 1.5 लाख रुपए (डेढ़ लाख)
मेचूरिटि अवधि 21 वर्ष यां लड़की के विवाह के समय 18 वर्ष की आयु होने के बाद
SSY में TAX की छुट जी हाँ Income Tax Act 80C के अंतग्रत

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का लाभार्थी । Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility ।  Sukanya Samriddhi Yojana Age Limit

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का लाभार्थी 10 साल की उम्र से कम की बेटियाँ हैं।
  • SSY के तहत बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
  • SSY के तहत एक परिवार अधिकतम दो बेटियों का खाता खुलवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का खाता कहाँ खोल सकते हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए निवेश राशि

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपए है ।
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अधिकतम निवेश राशि 1.50 लाख रुपए है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश प्रतेक वर्ष Lumpsum द्वारा यां किश्तों (instalments) में कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश अवधि

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश खाता खुलवाने की तिथि से लेकर अधिकतम 15 साल पूर्ण होने तक किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ब्याज़ दर । Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate । Sukanya Samriddhi Account Interest Rate

  • वर्तमान में 01 January 2023 से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ब्याज़ दर 7.6% है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना SSY interest rate quarterly basis पर Ministry of Finance द्वारा तय किया जाता है।

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) Tax Benefits । Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefit

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) द्वारा अर्जित interest, Income Tax Act के अंतग्रत Tax Free होता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत Income Tax Act 80C के तहत Income Tax में छूट मिलती है।

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ । Sukanya Samriddhi Yojana Documents

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

1. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

2. बेटी का आधार कार्ड

3. माता-पिता का आधार कार्ड

4. माता-पिता का पता प्रमाण पत्र

5. खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र

 

कब निकाल सकते हैं निवेश राशि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

  • बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर यां दसवीं कक्षा उतीर्ण होने पर , पिछले वर्ष तक की कुल जमा राशि का 50% निकाला जा सकता है।
  • खाता खुलवाने की तिथि से ले कर 21 वर्ष बाद (Maturity अवधि)
  • बेटी की शादी के समय , 21 वर्ष की आयु होने पर

सुकन्या समृद्धि योजना Calculator । Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

हम आपको उदाहरण दे कर बताते हैं की अगर आप हर महीने 1000 रुपए निवेश करते हैं और उस पर  7.6% का ब्याज प्राप्त होता है तो maturity अवधि पूर्ण होने पर आपको 5,27,445.54 रुपए  मिलेंगे । सम्पूर्ण डीटेल जाने नीचे दिये गए Table की सहायता से
वर्ष (साल) निवेश राशि (प्रति वर्ष) अर्जित ब्याज वर्ष के अंत में कुल राशि
पहले साल (1) 12000 912 12912
दूसरे साल (2) 12000 1893.32 26805.32
तीसरे साल (3) 12000 2949.20 41754.52
चौथे साल (4) 12000 4085.34 57839.86
पांचवे साल (5) 12000 5307.82 75147.68
छठे साल (6) 12000 6623.22 93770.9
सातवें साल (7) 12000 8038.58 113809.48
आठवे साल (8) 12000 9561.52 135371
नोवे साल (9) 12000 11200.19 158571.19
दसवें साल (10) 12000 12963.41 183534.6
ग्यारवे साल (11) 12000 14860.62 210395.22
बाहरवे साल (12) 12000 16902.03 239297.25
तेहरवे साल (13) 12000 19098.59 270395.84
चोदहवे साल (14) 12000 21462.08 303857.92
पन्द्रहवे साल (15) 12000 24005.20 339863.12
सोलहवे साल (16) 25829.59 365692.71
सत्रहवे साल (17) 27792.64 393485.35
अठारवे साल (18) 29904.88 423390.23
उन्नीसवे साल (19) 32177.65 455567.88
बीसवे साल (20) 34623.15 490191.03
इक्कीसवे साल (21) 37254.51 527445.54

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के फायदे । Sukanya Samriddhi Yojana Benefits

 

  • 250 रुपए की न्यूनतम राशि से निवेश कर सकते हैं जो कि गरीब परिवारों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
  • ब्याज दर बहुत आकर्षक होती है। सालाना 7.6% ब्याज दर बहुत उच्च होती है जो अन्य बैंक खातों की तुलना में बहुत अधिक होती है।
  • सुकन्या योजना में जमा की जाने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं होता और Income Tax Act 80C के तहत Tax में छूट भी मिलती है।
  • सुकन्या योजना बचत खाता उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होता है जो अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का मुख्य उद्देश्य

 

सुकन्या योजना का उद्देश्य बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना है और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। सुकन्या योजना बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निवेश करने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की मदद से, माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक बचत खाता खोल सकते हैं और उसकी शिक्षा और विवाह की खर्चों के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।

Conclusion :-

हमने आपको इस लेख में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया । इस लेख को पढ़  के हमने जाना की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई गयी बहुत ही लाभकारी योजना है।जिसका उद्देश्य बेटियों को जीवन में सफल बनाना है और भविष्य में आने वाले उनके पढ़ाई के खर्च और शादी के खर्च पड़ने पर उन्हे सहायता मिल सके।

FAQ

Q.     सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
Ans. अगर आप हर महीने 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करते हैं तो 18 साल आप के खाते में ₹ 4,23,390.23/- होंगे। 
 
Q.    सुकन्या योजना में 1 साल में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
Ans.    सुकन्या योजना में न्यूनतम ₹ 250/- से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम 1.5 (डेढ़) लाख तक निवेश कर सकते हैं।  
 
Q.   सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल की है?
Ans. सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है और 21 साल के बाद maturity अवधि समाप्त होने के बाद निवेश की हुयी राशि का लाभ उठा सकते  हैं । 
 
Q.   सुकन्या में 1000 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा?
Ans. अगर आप हर महीने 1000 निवेश करते हैं तो 21 साल बाद आपको ₹ 5,27,445.54/- मिलेंगे। 
 
Q.   पोस्ट ऑफिस में ₹ 1000 जमा करने पर 1 साल में कितना मिलेगा?    
Ans. अगर आप पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने  ₹ 1000/- से निवेश करते हैं तो साल के अंत में आपके खाते में  12912/- होंगे। 
 
Q.   सुकन्या समृद्धि मासिक है या वार्षिक?
Ans. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश प्रतेक वर्ष Lumpsum द्वारा यां किश्तों (instalments) में  हर महीने (Monthly) या तिमाही (Quarterly) कर सकते हैं।
  

Leave a comment