Money Plant : ऐसा पौधा जिसे घर में लगाने से आएगा पैसा ही पैसा

Money Plant । Money plant water । Money plant benefits । Money plant in water । Indoor money plant । Types of money plant । Money plant vastu । Money plant in hindi । Money plant leaves । Money plant in home । Money plant disadvantages ।  Money plant ideas
money plant benefits
दोस्तों ,

 

हम सब जानते हैं की धन, दौलत और पैसा होना हमारे जीवन में कितना ज़रूरी है । यह हमारे जीवन के निर्वाह के लिए बहुत ही ज़रूरी है । एक तरह से बोला जाये तो यह हमारे जीवन में होना उतना ही ज़रूरी है जितना हमारे लिए भोजन और जल। क्यूंकी बिना धन के हम रोज़मर्रा की ज़रूरत की कोई वस्तु या समान तक नहीं खरीद सकते ।

 

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएँगे जिसको घर में लगाने से घर में सुख समृद्धिऔर धन की बरसात होने होने लगती है । वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पौधा घर में होना बहुत ज़रूरी है । उस पौधे का नाम है Money Plant । Money Plant को घर में लगाने से धन में लाभ होता है , घर में सुख समृद्धि बनी रहती है ।

Money Plant का साईंटिफ़िक नाम । Money Plant Scientific Name

Money Plant का साईंटिफ़िक नाम Epipremnum Aureum है, इसे  Devil’s Ivy के नाम से भी जाना जाता है।

Money Plant Benefits : मनी प्लांट के फायदे

सकारात्मक ऊर्जा :- Money Plant को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
सुख समृद्धि :- Money Plant को घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है ।
धन का लाभ :- Money Plant को घर में लगाने से घर में धन का लाभ होता है ।
बरकत :- Money Plant को घर में लगाने से घर में बरकत होती  है ।
रिश्तों में मजबूती :- Money Plant को घर में लगाने से आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं ।
स्वास्थ्य  :- Money Plant को घर में लगाने से स्वास्थ्य हमेशा तंदरुस्त रहता है।
तनाव का दूर होना :- Money Plant को घर में लगाने से घर में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं रहता ।
भाग्य :- Money Plant को घर में लगाने से भाग्य भी चमकता है
वायु को शुद्ध :- Money Plant  को वायु शुद्धिकरण गुणों के लिए जाना जाता है इसलिए घर में लगाने से यह घर के वातावर्ण और वायु को शुद्ध कर देता है।

Money Plant किस दिशा में रखने से होता है लाभ : Money Plant direction

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर की दक्षिण-पूर्व (इसे आग्नेय दिशा भी कहते हैं) दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में Money Plant लगाने से  धन और आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
  • माना जाता है कि Money Plant को बेडरूम में रखने से दांपत्य जीवन में प्यार और खुशियां बढ़ती हैं।
  • वित्तीय समृद्धि और Career Growth  को बढ़ाने के लिए Money Plant को लिविंग रूम या ऑफिस में भी रखा जा सकता है।

Money Plant गलत दिशा में रखने से होने वाले नुकसान

नाकारात्मक ऊर्जा – Money Plant को गलत दिशा में लगाने से घर में नाकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं –  Money Plant को गलत दिशा में लगाने से घर में स्वस्थ्य संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं।

धन की कमी – Money Plant को गलत दिशा में लगाने से घर में व्यर्थ खर्चे बढ़ सकते हैं जिसके कारण घर में  धन की कमी भी हो सकती है।
सुख समृद्धि का वास न होना – Money Plant को गलत दिशा में लगाने से घर में से सुख समृद्धि का वास चला जाता है ।
रिश्तों में खटास – Money Plant को गलत दिशा में लगाने से घर में आपसी रिश्तों में खटास यां अन बन पैदा हो सकती है।

Money Plant को किस दिन लगाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार Money Plant को शुक्रवार वाले दिन लगाना चाहिए क्यूंकी ऐसा माना जाता है कि Money Plant का संबंध शुक्र ग्रह से है।

Conclusion

इस लेख में हमने यह जाना कि Money Plant को घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है अगर इसे सही दिशा में लगाया जाये तो घर में सुख समृद्धि , धन दौलत का वास  होता है और इनमें वृद्धि होती है ।  परंतु Money Plant को गलत दिशा में लगाने से कई नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है।

FAQ

Q.  मनी प्लांट घर में कहाँ लगाना चाहिए?
Ans. Money Plant को घर में  दक्षिण-पूर्व (इसे आग्नेय दिशा भी कहते हैं) दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में Money Plant लगाने से  धन और आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
Q.  घर में मनी प्लांट लगाने से क्या फायदा होता है?
Ans. Money Plant घर में लगाने से सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। 
 
Q.  मनी प्लांट क्यों नहीं लगाना चाहिए?
Ans. क्यूंकी अगर Money Plant को गलत दिशा में लगा दिया तो घर में बहुत नुकसान और दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।   
 
Q. मनी प्लांट चुराकर लगाने से क्या होता है?
Ans. ऐसी पोराणिक मान्यताएँ हैं की Money Plant को किसी के घर से चुराकर लगाने से घर में धन की प्राप्ति होती है और धन में वृद्धि भी होती है। 
 
Q. क्या मनी प्लांट पैसे को आकर्षित करता है?
Ans.  वास्तु शास्त्र के अनुसार Money Plant सही दिशा में  लगाने से यह घर में  पैसे को आकर्षित करता है। 
  

Leave a comment