Blogger Website में
Schema
Markup कैसे लगाएँ ?
दोस्तों आप सभी को प्यार भरा नमस्कार ,
दोस्तों आज के समय में
मेरे बहुत से भाई लोग Blogging कर रहें हैं। कुछ थोड़ा पैसा डाल कर web hosting ले
लेते हैं और Wordpress में अपनी वैबसाइट create करते
हैं। और कुछ भाई लोग domain ले कर Blogger में लिंक कर के वैबसाइट create करते
हैं।
आज हम आपसे बात करेंगे Schema
Markup के बारे में। जिसे Blogging का सबसे
महतावपूर्ण हिस्सा माना जाता है । इसके बिना आपकी वैबसाइट अधूरी है और यू मानो कि
इसके बिना आपकी वैबसाइट Search Engine में ठीक ढंग से Rank
कर ही नहीं सकती।
Schema Markup क्या होता है ?
Schema Markup, Search Engine Optimisation (SEO) का ही एक भाग है
जो एक प्रकार का Data Structure है जो वैबसाइट के बारे में Search Engine को काफी सरल
भाषा में समझाता है।
दोस्तों वैसे तो Schema
Markup बहुत प्रकार के होते
हैं उनमे से कुछ इस प्रकार से हैं :-
Website Schema
Article Schema
FAQ Schema
How To Schema
Person Schema
Video Schema
Product Schema
Schema Markup को वैबसाइट में Add करने के फायेदे।
- वैबसाइट Search Engine में आसानी से
Rank हो जाती है। - Website का Click Through Rate (CTR) बढ़ता है।
- Web Page को Rich Snippet में
दिखाता है। - वैबसाइट की Ranking को बढ़ाता है ।
Blogger Website
में Website Schema Markup कैसे Add करें ?
दोस्तों
WordPress पर Schema Markup
लगाने के बहुत सारे Tool और plugins होती हैं
जिनके मदद से काफी आसानी से Schema
Markup website में लगा सकते हैं ।
दोस्तों आज हम आपको Website
Schema Markup के बारे में बताएँगे। कि इसको अपनी blogger वैबसाइट में कैसे Add करें यां कैसे लगाएँ।
वैबसाइट में Schema
Markup Add करने से आपकी वैबसाइट में sitelinks Searchbox feature enable हो जाता है। जिस के कारण search Engine में आपकी site
description बहुत ही attractive नज़र आती है। जिसका हमें यह फायेदा
होता है कि जिस किसी को भी अगर search engine में आपकी वैबसाइट
नज़र आती है तो वह ज़रूर आपकी वैबसाइट में visit करेगा।
दोस्तों वैसे तो Sitelinks
Searchbox feature Google वैबसाइट में Automatic खुद enable करता है। परंतु Website Schema
Markup add करने से यह feature वैबसाइट में active हो जाता है जिसके
कारण Google, Sitelinks Searchbox feature को बहुत जलदी
आपकी वैबसाइट के लिए enable कर देता है।
How to add website schema markup in blogger website? |
तो दोस्तो चलिये शुरू करते हैं वैबसाइट में Schema Markup
Add करना ।
STEP-1
सबसे पहले आपको www.Technicalseo.com वैबसाइट पर जाना
है। आपके सामने कुछ इस तरह का page नज़र आएगा।
How to add website schema markup in blogger website? |
STEP-2
उसके बाद आपको left side में दिये गए Schema Generator
वाले option पर click करना है। और फिर Website वाले option को select करना है । जैसा
आपको नीचे दी गयी image में बताया गया है।
How to add website schema markup in blogger website? |
How to add website schema markup in blogger website? |
STEP-3
उसके बाद आपके सामने webpage नज़र आएगा वहाँ
आपको अपनी blogger website की detail भरनी है।
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना
है।
उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का Internal Site
Search link डालना है।
आप इसको direct copy कर के paste भी कर सकते हैं सिर्फ
आपको अपनी वेबसाइट का domain name डालना है। जिस भाग
को पीला किया गया है उस भाग में।
https://www.investmenthelp.in/search?q=
दोस्तों ये सब करने के बाद आपको webpage पर right side में html code नज़र आएगा उसे
आपने copy करना है और अपनी blogger website की html coding में paste करना है।
How to add website schema markup in blogger website? |
STEP-4
दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने blogger account में login करनी है उसके बाद
आपको left side में theme के option पर click करना है । उसके
बाद आपके सामने नया webpage खुलेगा वहां आपको edit html वाले option पर click करना है।
How to add website schema markup in blogger website? |
How to add website schema markup in blogger website? |
दोस्तों उसके बाद आपके सामने आपकी वेबसाइट की
html coding नज़र आयेगी उसमें आपको starting में ही head tag ढूंढना है , दोस्तों head tag आपको शुरुआती lines में आपको नजर आ
जाएगा उसके बाद दोस्तो जो html code आपने copy किया हुआ था उसे head tag के नीचे paste करना है और right side में save वाले option पर click करना है। उसके
बाद html code आपकी वेबसाइट में successfully
update हो जाएगा।
How to add website schema markup in blogger website? |
STEP-5
दोस्तों ये सब setting करने के बाद आपको
GOOGLE DATA STRUCTURED TOOL Website पर जाना है वहां
आपके सामने webpage पर left and right
side दो option दिखाई देंगे Rich Results
Test and Schema Markup Validator ।
दोस्तों हमको बारी बारी दोनो option पर जा कर अपनी
वेबसाइट का URL डाल कर चेक करना है कि हमारी वेबसाइट में Sitelinks
Searchbox option enable हुआ है यां नही।
तो दोस्तों सबसे पहले हम Go to the Rich
Results Test वाले option पर click करेंगे । दोस्तों
आपके सामने कुछ ऐसा webpage नज़र आएगा जैसे नीचे दी गई image में आपको बताया
है । दोस्तों यहां आपको अपनी वेबसाइट के URL को डालना है और Test URL पर click करना है। उसके
बाद आपके सामने show हो जाएगा की Sitelinks
Searchbox schema markup आपकी वेबसाइट में update हो गया है। जैसा
नीचे दी गई image में दिखाया गया है।
How to add website schema markup in blogger website? |
How to add website schema markup in blogger website? |
How to add website schema markup in blogger website? |
STEP-6
दोस्तों इसी तरह हमें Go to the Schema
Markup Validator पर click करना है । आपके
सामने कुछ ऐसा वेबपेज नजर आएगा जैसे नीचे दी गई image में बताया गया
है। यहां आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और Run Test पर click करना है। दोस्तों
आपके सामने webpage नज़र आएगा जहां right side में आपको show हो जाएगा कि Website Schema
Markup आपकी वेबसाइट में Add हो गया है।
How to add website schema markup in blogger website? |
How to add website schema markup in blogger website? |
How to add website schema markup in blogger website? |
FAQ
Q : Schema Markup
क्या होता है ?
Ans : Schema Markup, Search
Engine Optimisation (SEO) का ही एक भाग है जो एक प्रकार का Data Structure है जो वैबसाइट के
बारे में Search Engine को काफी सरल भाषा में समझाता है।
Q : WordPress में Schema Markup कैसे Add करें?
Ans : WordPress में Schema Markup Add
करना बहुत आसान है
इसके लिए वहाँ आपको बहुत सी Plugins मिल जाती हैं जैसे
Schema Pro etc.
Q : क्या हम Blogger website में Schema Markup Add
कर सकते हैं ?
Ans : जी हाँ , यह करना बहुत आसान
है। ऊपर दिये गए आसान Steps follow कर के आप यह कर सकते
हैं।
Q : क्या Blogger website में Sitelink Searchbox
schema add कर सकते हैं?
Ans : जी हाँ , यह करना बहुत आसान
है। ऊपर दिये गए आसान Steps follow कर के आप यह कर सकते
हैं।
Schema Markup की Web Stories देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
दोस्तो उम्मीद करते हैं कि हुमारी इस पोस्ट से आपको मदद ज़रूर मिली होगी । हमारी वैबसाइट में आने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया ।