“Alternative page with proper canonical Tag” error को कैसे हटाएं ?

 

www.investmenthelp.in
How do I fix the alternate page with proper canonical tag in blogger?

 

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तो

अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको यह Error ज़रूर देखने को मिला होगा जो कि आपकी वेबसाइट में उस समय आता है जब गूगल का Crawler आपकी वेबसाइट में किसी पोस्ट यां पेज को index करने के लिए आता है।

आज हम आपसे इस Error के बारे में डिटेलमें बताएंगे और इसे कैसे हटाया जाता है वो भी आप लोगों से
बताएंगे।

क्यों आता है “Alternative page with proper canonical Tag” Error ?

दोस्तों हम जब ब्लॉगिंग करते हैं तो उस समय जो पेज
यां पोस्ट लिखी जाती हैं वह कई बार अलग अलग
URL से open होती हैं जैसे कि

https://www.________.com

http://www.________.com

https://_________.com

https://www._______.com/?m=1

https://www._________.com/pages.html?m=1

दोस्तों होता यह है कि जो हमने पोस्ट लिखी होती है वह अलग अलग URL में open होती है जैसे कि अगर मोबाइल में आपने अपने पेज यां साइट को open किया तो वह (m=1) वाले url से open होगी जैसे उपर पांचवा URL बताया गया है।

दोस्तों एक ही पोस्ट के जब अलग अलग URL बन जाते हैं तब search engines के Crawlers को यह identify करने में दिक्कत आती है कि इन सभी URL में से असली वाला मतलब कि Original वाला URL कोन सा है।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है अगर कोई आपका Article अगर अपनी वेबसाइट में copy और paste करता है तो वहां भी यह दिक्कत आती है क्योंकि search engine के Crawlers confuse हो जाते हैं ये identify करने में कि Original Article यां content कौन सा है।

दोस्तों यही सब कारण होते हैं जिनकी वजह से हमको यह error देखने को मिलता है।

“Alternative page with proper canonical Tag” error को कैसे हटाया जाता है ?

इस error को हम बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट से हटा सकते हैं । उस के लिए हमको सिर्फ एक छोटी सी सेटिंग अपनी वेबसाइट में करनी है। हमको अपनी वेबसाइट में Canonical Tag डालना है।

Canonical Tag क्या होता है?

दोस्तों canonical Tag एक तरह का code है जिसके ज़रिए हम search engines को बताते है कि यह विशिष्ट URL है जो हमारी पोस्ट और पेज की originality (genuineness) को दर्शाता है।

Canonical Tag की सहायता से हम duplicate content जो कि अलग अलग URL में पेज यां पोस्ट open होने के कारण होता है उस से
होने वाली समस्या यां आने वाली दिक्कतों से हम बच सकते हैं।

कैसे लगाते हैं Canonical Tag वेबसाइट में?

Blogger website में Canonical Tag कैसे लगाएं ?

दोस्तों Canonical Tag setup करने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर में login करनी है उसके बाद Themes वाले section में जा कर आपको edit html पर क्लिक करना है ।

उसके बाद दोस्तो
आपके सामने आपकी साइट की
html Coding नज़र आयेगी, आपको head tag के नीचे , यह नीचे दिया गया कोड copy paste करना है। सिर्फ आपको अपनी वेबसाइट का URL change करना है और same code , copy और paste करना है और save कर लेना है जैसे आपको नीचे image में बताया गया है।

<link rel=”canonical” href=”https://www.YOURWEBSITENAME.com/”
/>

 

www.investmenthelp.in
How do I fix the alternate page with proper canonical tag in blogger?

 

www.investmenthelp.in
How do I fix the alternate page with proper canonical tag in blogger?

 

www.investmenthelp.in
How do I fix the alternate page with proper canonical tag in blogger?

 

 

WordPress website में Canonical Tag कैसे लगाएं ?

 दोस्तों wordpress में Canonical Tag setup करना बहुत आसान है आपको वहां Yoast और Rank Math जैसी plugins मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से Canonical Tag Setup कर सकते हैं अपनी वेबसाइट में।

 

FAQ

Q : Alternative Page with proper Canonical Tag Error क्यूं आता है?

Ans :  हम जब ब्लॉगिंग करते हैं तो
उस समय जो पेज यां पोस्ट लिखी जाती हैं वह कई बार अलग अलग
URL से open होती हैं जैसे की आपको उपर आर्टिकल में भी बताया है
जिसके कारण
search engine Crawler को Content की originality को identify करने में दिक्कत आती है
जिसके कारण यह
error हमको देखने को मिलता है।

Q : Alternative Page with proper Canonical Tag Error को हम अपनी website से कैसे हटा सकते हैं?

Ans : अपनी वेबसाइट में Canonical Tag Setup कर के आप इस error को बहुत आसानी से हटा सकते हो।

Q : How do I fix the
alternate page with proper canonical tag in blogger?

Ans : By adding Canonical
Tag in your website. (Read full article)

Q : How to add
canonical tag in blogger?

Ans : By adding Canonical
Tag in your website. (Read full article)

 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम आपकी समस्या का समाधान कर पाये होंगे ।  

कृपया इसे आगे अपने मित्रों में भी Share करें ।  THANK YOU

 

 

 

Leave a comment