घर बैठे पुरानी यां नयी LIC POLICY को ऑनलाइन रजिस्टर करें – घर बैठे LIC पॉलिसी का स्टेटस चेक करें

नमस्कार दोस्तों,

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित हो इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी न किसी कंपनी कि पॉलिसी ले रखी है । परन्तु अपने भारत देश में हर किसी के पास एक न एक LIC की Policy है क्यूंकी हम सबको पता है कि यह एक सरकारी कंपनी है जिसमें पैसा डूबने का कोई सवाल ही नहीं उठता I ज़ाहिर सी बात है कि दोस्तों आपके पास भी एलआईसी कि कोई न कोई पॉलिसी होगी I कुछ लोगों कि पॉलिसी नयी होगी और कुछ लोगों के पास काफी साल पुरानी एलआईसी पॉलिसी होगी, हर कोई चाहता है कि वह अपनी एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाइन चेक कर सके व एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सके परंतु लोगों को पता ही नहीं होता कि हम अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करें? एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक कैसे करें? LIC का प्रीमियम कैसे चेक करें? ऐसे ही ढेर सारे सवाल उनके दिमाग में घूमते रहते हैं जिनका जवाब हम आपको आज अपने इस ब्लॉग के माध्यम से देने आए हैं I

पुरानी यां नयी LIC POLICY को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?

दोस्तों हम आपको step by step बताएँगे कि आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करना है?

STEP – 1

दोस्तों आपको सबसे पहले LIC की official वैबसाइट ( www.licindia.in ) पर जाना है। वैबसाइट का page खुलने के बाद आपको LOGIN TO CUSTOMER PORTAL वाले option पर क्लिक करना है । जैसे की आपको नीचे दी गयी image में बताया गया है।

पुरानी यां नयी LIC POLICY को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?

STEP – 2

दोस्तों जैसे ही आप LOGIN TO CUSTOMER PORTAL वाले option पर क्लिक करोगे । आपके सामने नया वेब page खुलेगा । उसके बाद आपको वहाँ NEW USER वाले option पर क्लिक करना है । जैसे की आपको नीचे दी गयी image में बताया गया है।

पुरानी यां नयी LIC POLICY को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?

STEP – 3

दोस्तों जैसे ही आप NEW USER वाले option पर क्लिक करोगे । आपके सामने नया वेब page खुलेगा । जिसमें आपके सामने enrolment form होगा जिसे आपको भरना है । आइये दोस्तो हम आपको बताते हैं कि आपको क्या भरना है ?

  • सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है । जैसे की आपको नीचे दी गयी image में बताया गया है।
  • उसके बाद दूसरे ऑप्शन में आपको अपनी जनम तिथि ( date of birth ) भरनी है ।
  • तीसरे ऑप्शन में आपको अपनी Email भरनी है ।
  • चोथे ऑप्शन में आपको अपना PAN नंबर भरना है ।
  • उसके बाद पांचवे ऑप्शन में आपको सिलैक्ट करना है कि आप स्त्री हैं या पुरुष हैं ।
  • छ्ठे ऑप्शन में आपको अपनी पॉलिसी का premium amount (यह वह amount होता है जो आप किश्त के रूप में monthly , Quarterly , half yearly या Yearly कटवाते हैं ) डालना है ।
  • सातवे ऑप्शन में आपको अपना mobile नंबर भरना है ।
  • आठवा ऑप्शन भरना अनिवार्य नहीं है अगर आपके पास पासपोर्ट नंबर है तो उसकी डीटेल आप भर सकते हैं, अगर नहीं है तो कोई बात नहीं आप इसे बिना भरे खाली भी छोड़ सकते हैं ।
  • दोस्तों इसके बाद आपको एक confirmation देनी पड़ेगी कि जो मोबाइल नंबर आपने भरा है वह आप ही इस्तेमाल कर रहे हैं व आप LIC को authorize करते हैं कि वह आपके मोबाइल नंबर को किसी भी communication करने में इस्तेमाल कर सकते हैं । जिसके लिए आपको confirmation वाली line के सामने दिये गए बॉक्स पर क्लिक कर के tick करना है । जैसे की आपको नीचे दी गयी image में बताया गया है।
  • उसके बाद आपको PROCEED वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

पुरानी यां नयी LIC POLICY को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?

पुरानी यां नयी LIC POLICY को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?

VERY IMPORTANT STEP ( महत्वपूर्ण चरण )

दोस्तों PROCEED पर क्लिक करने के बाद आपके सामने PASSWORD set करने वाला web page खुलेगा जहां पर आपको अपना PASSWORD set करना है जो भी आप रखना चाहते हैं । password set करने के बाद आपको आपके द्वारा दिये गए ईमेल पर एक verification Email आएगी ।

दोस्तों जैसे ही आप ईमेल को open करोगे वहाँ आपको एक LINK दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने web page खुलेगा जिसमें आपका Mobile Number भरने का व OTP भरने का ऑप्शन होगा । मोबाइल नंबर भरते ही आपको अपने मोबाइल में OTP आएगा जिसे भरने के बाद आप successfully verify हो जाएंगे ।

इसके बाद आप LOGIN PORTAL (link) में जा कर USER NAME और Password डीटेल डाल कर LOGIN कर सकते हैं व अपनी एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त अपनी पॉलिसी से जुड़ी अन्य जानकारी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

Conclusion

दोस्तों इस लेख को पढ़ कर आपको पता चल गया होगा कि LIC policy को online कैसे रजिस्टर करते हैं । दोस्तो आपको तो स्टेप्स ऊपर बताए गए हैं उनकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे अपनी LIC Policy को रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी LIC Policy का स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे बैठे जान सकते हैं।   

FAQ

Q : क्या हम LIC पॉलिसी का प्रीमियम ऑनलाइन Pay कर सकते हैं?

Ans : जी हाँ आप कर सकते हैं बहुत आसानी से वो भी घर बैठे बैठे ।

Q : क्या हम LIC पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं ?

Ans : जी हाँ

Q : क्या हम LIC पॉलिसी की प्रीमियम receipt download कर सकते हैं ?

Ans : जी हाँ

Q : LIC official website पर log in कैसे करें ?

Ans : जैसा आपको ऊपर आर्टिक्ल में step by step बताया है ।

Q : क्या हम LIC पॉलिसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं ?

Ans : जी हाँ आप LIC official website पर जा कर बहुत हे आसानी से घर बैठे बैठे अपनी मन चाहि पॉलिसी खरीद सकते हैं ।

Q : क्या हम बिना लॉगिन करे LIC पॉलिसी का प्रीमियम pay कर सकते हैं?

Ans : जी हाँ , आपको एलआईसी official website पर जा कर PAY DIRECT (Without login) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और बाकी डिटेल्स आगे जो आपसे पूछी जाएंगी उन्हे भर कर आप बहुत आसानी से बिना लॉगिन करे भी LIC पॉलिसी का प्रीमियम pay कर सकते हैं ।

Q : क्या हम अपनी पुरानी यां नयी , किसी भी पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं?

Ans : जी हाँ। 

अन्य पढ़ें :-

   

Leave a comment