दोस्तों वैसे तो सरकार काफी समय से आदेश जारी करते आ रही है कि अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें। काफी सारे लोगों ने अपना आधार पैन से लिंक भी करवा लिया है परंतु अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आधार को पैन से लिंक नहीं किया है।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से Late लिंक करने का जुर्माना
दोस्तों, Central Board Of Direct Taxes (CBDT) ने पहले आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 March 2022 रखी थी परंतु बाद में इसे बढ़ा कर अभी 31 March 2023 कर दिया है। अगर अभी आप आधार कार्ड पैन से लिंक करते हैं तो आपको साथ में Rs 1000/- fees देनी होगी। अगर आप 01 April 2022 से 30 June 2022 के बीच में अगर आधार पैन से लिंक करते तो आपको उसके लिए Rs 500/- fees देनी पड़ती।
01 July 2022 के बाद आपको यह फीस Rs 1000/- देनी होगी।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक ना करने के नुकसान
दोस्तों आधार को पैन से लिंक करवाना बहुत ज़रूरी है अगर आप 31 March 2023 तक भी अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपको बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। जो कि इस प्रकार से हैं ( इस संदर्भ में आप CBDT के पत्र संख्या F.No.370142/14/2022-TPL दिनांक 30 March 2022 को विस्तार से पढ़ सकते हैं) :–
सरकारी नियमों के अनुसार आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएगा ।
आप अपनी Income Tax Return (ITR) नहीं भर पाएंगे।
अगर कोई Pending ITR होगी तो process नही होंगी।
पुराना कोई refund आना होगा तो वह आपको नही मिल पाएगा ।
Tax की कटौती high rates के साथ की जाएगी।
इसके इलावा बैंकों में यां दूसरे ऑनलाइन financial portals में किसी भी प्रकार की Financial transaction करने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि हम सब जानते हैं की पैन कार्ड को ही इन जगहों पर KYC करने के लिए उपयोग में लिया जाता है।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे करें लिंक ?
STEP-1
सबसे पहले आपको egov-nsdl.com website पर जाना हैI
STEP – 2
यहां आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल रहे होंगे। आपको CHALLAN NO/ ITNS 280 वाले ऑप्शन पर जा कर PROCEED पर क्लिक करना है। जैसा कि आपको नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है।
STEP – 3
उसके बाद आपके सामने नया web page खुल कर आएगा । यहां आपको अपनी detail डालनी है जैसा कि आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है ।
TAX Applicable वाले ऑप्शन में आपको (0021) INCOME TAX (OTHER THAN COMPANIES) पर क्लिक करना है।
उसके बाद TYPES OF PAYMENTS वाले ऑप्शन में आपको (500) OTHER RECEIPT पर क्लिक करना है।
उसके बाद MODE OF PAYMENT वाले ऑप्शन में आपको अपने अनुसार mode select करना है कि आप net banking से fee payment करना चाहते हैं यां debit card से ।
उसके बाद आपको next option में अपना Permanent Account Number (PAN) डालना है और Assessment Year 2023-24 select करना है।
उसके बाद next options में आपको अपना घर का पूरा पता (address) डालना है जैसे जैसे आपको पूछा होगा।
उसके बाद captcha code डाल कर आपको PROCEED पर क्लिक करना है और अपनी fee payment complete करनी है।
STEP-4
उसके बाद 4 से 5 दिन के बाद आपको इस www.incometax.gov.in वेबसाइट पर आना है और LINK AADHAR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पूछी गई आधार कार्ड और पैन कार्ड की detail भरनी है और validate पर क्लिक करना है I
अगर आपको fee payment successful हो गई होगी तो आपको screen पर message दिखाई देगा कि “YOUR PAYMENT DETAILS ARE VERIFIED” जैसे की नीचे दिखाया गया है। उसके बाद आपको CONTINUE पर क्लिक करना हैI
उसके बाद फिर से आपसे आपकी आधार , पैन और मोबाइल नंबर की डिटेल पूछी जाएगी वह डाल कर आपको LINK AADHAR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैI
उसके बाद आपको आपके मोबाइल पर OTP आएगा वह डाल कर आपको VALIDATE वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको message दिखाई देगा कि आपकी आपकी आधार पैन लिंकिंग request successfully submit हो गई है।
STEP-5
उसके कुछ दिन बाद आपको इस www.incometax.gov.in वेबसाइट पर आ कर LINK AADHAR STATUS पर क्लिक करना है और फिर से अपनी आधार और पैन डिटेल डाल के चेक करना है कि आधार पैन से लिंक हुआ है यां नही । अगर लिंक हो गया होगा होगा तो आपको वहां स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा की YOUR PAN IS SUCCESSFULLY LINKED TO AADHAR NUMBER.
FAQ
Q : पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है कैसे करें ?
Ans : आप Govt of India की Official वैबसाइट www.incometax.gov.in पर जा कर ऊपर दिये गए steps को follow कर के आप आसानी से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से आसानी से लिंक कर सकते हैं।
Q : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौन सी है ?
Ans : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वैबसाइट www.incometax.gov.in है।
Q : क्या आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य है?
Ans : जी हाँ , CBDT के पत्र संख्या F.No. 370142/14/2022-TPL दिनांक 30 March 2022 के अनुसार आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएगा जिसके कारण आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Q : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख क्या है?
Ans : दोस्तों आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 March 2023 है।
Q : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने लिए कितनी fees देनी पड़ेगी ?
Ans : दोस्तों अगर आप 01 April 2022 से 30 June 2022 आधार को पैन से लिंक करते तो Rs 500/- फीस देनी पड़ती । 01 July 2022 से आपको आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए Rs 1000/- फीस देनी पड़ेगी।
सरकारी नियमों के अनुसार आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएगा ।
आप अपनी Income Tax Return (ITR) नहीं भर पाएंगे।
अगर कोई Pending ITR होगी तो process नही होंगी।
पुराना कोई refund आना होगा तो वह आपको नही मिल पाएगा ।
Tax की कटौती high rates के साथ की जाएगी।
इसके इलावा बैंकों में यां दूसरे ऑनलाइन financial portals में किसी भी प्रकार की Financial transaction करने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि हम सब जानते हैं की पैन कार्ड को ही इन जगहों पर KYC करने के लिए उपयोग में लिया जाता है।