दोस्तों गर्मियों में Plants का बहुत बुरा हाल हो जाता है क्यूंकी यह सूरज की ज़्यादा तपस सहन नहीं कर सकते। पौधे बहुत ही कोमल होते हैं और जब इनके उपर सूरज की गर्म किरणें पड़ती है तो पौधे या तो मुरझा जाते या फिर सूख कर मर जाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं घर की बनी एकदम ठंडी खाद (best homemade compost) जिसको गर्मी में आप अपने पौधों में डालोंगे तो आपके पौधे गर्मी में बिलकुल स्वस्थ और हरे–भरे रहेंगे । तो आइये दोस्तों जानते हैं इस खाद को बनाने के लिए आपको कौन कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी :-
- पानी
- गोबर की खाद
- चाय पत्ती
- राख़
- नीम की खली
- एप्सम साल्ट
इन सबका इस्तेमाल करके हम पौधों के लिए ठंडी खाद बनाएँगे । यह खाद बहुत ही ज्यादा न्यूट्रिशन रिच है जिससे पौधे हमेशा के लिए स्वस्थ और हरे भरे रहेंगे । इस खाद को देने से आपके पौधे की ग्रोथ भी काफी तेजी से होने लगती है । अगर आपके पौधे के पत्ते पीले पड़ रहे हैं या अपने आप गिरने लगते है तो यह ठंडी खाद आपके पौधे के लिए एक संजीवनी का काम करेगी ।
- इस Home made compost को बनाने के लिए सबसे पहले आपको 5 लीटर पानी लेना है।
- उसके बाद इस पानी में सबसे पहले आपने गोबर की खाद को add करना है। गोबर को हम इसलिए add कर रहे हैं क्यूंकी गोबर बाहुत ही न्यूट्रिशन रिच होता है इसको सूखे पौधों में डालने से पौधों में जान आ जाती है।
- उसके बाद हम use की गई चायपत्ती को धोकर सुखा लेंगे फिर इसका इस्तेमाल करेंगे । यह हमने लगभंग 25 से 50 ग्राम मात्रा में इस्तेमाल करनी है । इस चायपत्ती को हम पानी में डाल देंगे । चायपत्ती का इस्तेमाल हम इसलिए कर रहे हैं क्यूंकी चाय पत्ती में नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में होता है जिससे पौधों की ग्रोथ बहुत अच्छी होगी।
- चौथी चीज़ जो हमने इसमें add करनी है वह है राख। राख़ की हमें एक-से-दो मुट्ठी ले कर इसमें मिला लेनी है। राख़ में भरपूर मात्रा में पोटाशियम होता है जो पौधों के लिए संजीवनी का काम करता है।
- इसके बाद हमने नीम की खली को add करना है । नीम की खली को डालने से पौधे में जो भी बीमारी लगी होती है व ठीक हो जाती है साथ ही जो पौधा अचानक सूख गया हो तो यह नीम की खली पौधे में दोबारा जान भर देती है।
- लास्ट में हमें एप्सम साल्ट add करना है इसमें मैग्नीशियम सल्फेट होता है यह पौधो की जो पत्तियाँ पीली हो रही होती हैं, वह पीली होना बंद हो जाती है । एप्सम साल्ट हमें सिर्फ 1 या 2 चम्मच ही डालना है ज्यादा नहीं डालना है।
- अंत में इस सारे मिश्रण को अच्छी तरह से घोल देना है और अपने पौधों में डाल देना है । आप खुद थोड़े दिनों के बाद देखोगे की आपके पौधे एकदम स्वस्थ और हरे-भरे होने लग गए हैं।
निष्कर्ष : इस लेख में हमने आपको पौधों के लिए गर्मियों में ठंडी खाद बनाने के बारे में बताया है। अगर आप इस ठंडी खाद को अपने पौधों में डालोगे तो आपके पौधे एकदम स्वस्थ और हरे भरे रहेंगे ।