दोस्तों घर में पौधे लगाने सबको पसंद होते है । यह हमारे घर को तो खूबसूरत बनाते ही है साथ में यह हमारे भाग्य को भी चमकाते है । इसलिए आज में आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रही हूँ जिसमें घर में लगाने से आपके घर में खुशियों के साथ साथ सुख समृद्धि भी आएगी । इस पौधे का नाम स्नेक प्लांट (snake plant) है ।जिसे स्सेंविया ट्रिफसिआटा के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा एक नेचुरल एयर प्यूरिफ़ायर भी है जो घर के वातावरण शुद्ध करता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति सुधरती है और घर में सुख समृद्धि आती है । इसलिए यह पौधा सबको अपने घर में लगाना चाहिए । आइए इस लेख में हम आगे इस पौधे के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है।
स्नेक प्लांट का वैज्ञानिक नाम (Scientific name of snake plant) :-
ड्रेकेना ट्राइफासिआटा
स्नेक प्लांट को घर में लगाने के फायदे : Snake Plant Benefits
- स्नेक प्लांट को घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।
- स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है जो घर के वातावरण को शुद्ध करता है।
- इस पौधे को घर में लगाने से घर में खुशियों का माहौल रहता है इसलिए यह पौधा अपने घर में ज्र्रुर लगाना चाहिए ।
- स्नेक प्लांट लगाने से घर में पारिवारिक रिशतें आपस में मजबूत बनते है ।
- इस पौधे को घर में लगाने से घर में पोसिटिव एनर्जि बनी रहती है।
- स्नेक पौधे को घर में लगाने से परिवार का स्वस्थ ठीक रहता है।
- इस पौधे को घर में लगाने से परिवार में रहने वाले लोगो के तरक्की के साधन खुलते है ।
- स्नेक प्लांट को घर में लगाने से घर की सुंदरता में चार चाँद लग जाते है ।
- यह पौधा घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है और सकरात्म्क ऊर्जा को घर के अंदर लाता है।
- इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों का मन शांत रहता है ।
- स्नेक प्लांट घर में सुख समृद्धि लाता है।
- स्नेक प्लांट अगर घर के अंदर लगाया हो तो यह कार्बनडाईऑक्साइड को ऑक्सिजन में बदल देता है।
देखने में कैसा होता है स्नेक प्लांट : Snake Plant Images
स्नेक प्लांट की देखभाल : Snake Plant Care
स्नेक प्लांट को ज़्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है पर फिर भी इसकी क्या देखभाल करनी चाहिए यह हम आपको आगे बताते है :-
- स्नेक प्लांट को ज़्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है इसलिए हो सकें तो तभी पानी दें जब आपको लगे की आपके गमले की मिट्टी सूखी है ।
- स्नेक प्लांट की पत्तियों को हफ्ते में एक बार सूती गीले कपड़े से जरूर साफ करें।
- स्नेक प्लांट को सीधी सूरज की धूप में ना रखें। हो सकें प्लांट को ऐसी जगह रखें यहा पर सूरज की बस हल्की से रोशनी पड़े ।
- स्नेक प्लांट को हमेशा देसी खाद जैसे गाय की सूखी खाद हो उसका हे इस्तेमाल करें । इससे आपका पौधा अच्छे से ग्रो करेगा ।
- स्नेक प्लांट लगाने के लिए हमेशा स्थानीय मिट्टी ओर उसमें थोड़ा सा हिस्सा रेत का और थोड़ा सा हिस्सा गाय की सूखी खाद का इस्तेमाल करें।
- स्नेक प्लांट को 2 हफ्ते में एक बार ही पानी देना चाहिए क्यूंकी ज़्यादा पानी देने से प्लांट की जड़ें सड़ जाती है और आपका पौधा सूख जाता है।
- स्नेक प्लांट को लगाते समय ऐसे गमले का इस्तेमाल करें जिसमें नीचे एक छेद हो जिससे की अगर गमले में गलती ज़्यादा पानी डल जाए तो पानी आसानी से बाहर निकाल जाए ।
- हो सकें तो स्नेक प्लांट को लगाने के लिए एक छोटे गमले का ही चयन करें ।
- स्नेक प्लांट की जब बीच – बीच की पत्तियाँ पीली या सूखी पड़ जाए तो उन पत्तियों को हट्टा दें ।
किस दिशा में लगाए स्नेक प्लांट : Direction of Snake Plant
स्नेक प्लांट को हमेशा वासत्शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व , दक्षिण या दक्षिण –पूर्वी कोने में लगाना शुभ माना जाता है ।
कैसे लगाए स्नेक प्लांट : How to propagate Snake Plant
स्नेक प्लांट को लगाने के लिए आप एक गमला ले , गमला वही ले जिसमें नीचे बीच में एक छेद हो । फिर आप इसकी मिट्टी को तैयार करें । मिट्टी तैयार करते समय आप इसमें थोड़ा सा रेत मिक्स करें और साथ में गोबर की खाद मिक्स करें। फिर इस मिट्टी को आप गमले में डाल दें इसके बाद आप स्नेक प्लांट जो आपने नर्सरी से खरीदा है या आपके घर में पहले से ही है तो उस स्नेक प्लांट की कोई एक स्वस्थ पत्तियों को भी आप सीधा गमले में लगा सकते है। आप इसे पानी में भी लगा सकते है पानी में लगाने के लिए आपको एक काँच का बीकर या बोतल लेनी है और उसमें पानी भर देना है फ़िर स्नेक प्लांट की एक या दो स्वस्थ पातियाँ लेनी है । और पत्तियों को सीधा बोतल में डाल देना है। कुछ ही हफ्तों में आप खुद देखोगे की पतियों में जड़े निकलना शुरू हो जाएगी ।
FAQ
Q1. वास्तुशास्त्र के अनुसार स्नेक प्लांट का घर में लगाने से कोई नुकसान है?
Ans. नहीं ।
Q2. स्नेक प्लांट को घर की कौन सी दिशा में लगाना चाहिए ?
Ans. स्नेक प्लांट को हमेशा घर की पूर्व , दक्षिण या दक्षिण –पूर्वी कोने में लगाना चाहिए ।
Q3. स्नेक प्लांट को कितना पानी देना चाहिए ?
Ans. स्नेक प्लांट को दो हफ्ते में एक बार पानी देना चाहिए ।
Q4. क्या स्नेक पौधा पत्ती से उग सकता है।
Ans. हाँ ।