दोस्तों , आजकल अमीर कौन नहीं होना चाहता है और हर कोई अपनी लाइफ में इतना पैसा कमाना चाहता है की वो अपनी हर एक इच्छा को पूरी कर सके और अपनी लाइफ लग्जरी तौर पे जी सके तो दोस्तों आज हम आपके सामने एक ऐसा पौधा लेके आया हूँ जिसे आप अपने घर में लगाओगे तो आपके जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आ जाएगी । इस पौधे को लगाने से आपके घर में पैसे की कोई कमी नहीं आएगी और इस पौधे को लगाने से आपका स्वस्थ्य भी बहुत अच्छा रहेगा । हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं उसका नाम है Lucky Bamboo Plant । वास्तु शास्त्र के अनुसार Lucky Bamboo का पौधा बहुत ही भाग्यशाली और शुभ माना जाता है । माना जाता है कि बांस का पौधा घर या ऑफिस या दुकान में लगाने से आपका भाग्य चमक उठता है और आपकी सेहत भी ठीक रह्ती है इसलिए सभी को बैम्बू का पौधा लगाना चाहिए । आजकल तो Bamboo Plant की बहुत अलग अलग किस्में आ गई है। जिसे आप बड़ी आसानी से अपनी दुकान या ऑफिस में लगा सकते हैं । आपने नोटिस किया होगा कि जो बड़े बड़े अमीर लोग हैं या बड़ी बड़ी दुकान या बड़े मॉल है उन्होंने Lucky Bamboo Plant लगाया होता है । इस पौधे को लगाने की यही वजह है जिससे कि वो लोग अमीर और भाग्यशाली और स्वस्थ्य से ठीक रह रहे हैं । वास्तु शस्त्र के अनुसार Lucky Bamboo Plant बहुत ही चमत्कारी और गुणकारी है अगर इस पौधे को सही दिशा में लगाए जाए तो यह आपके भाग्य को बदल देगा । माना जाता है कि यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है । तो आइए जानते हैं Lucky Bamboo Plant के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें ।
Lucky Bamboo Plant का साईंटिफ़िक नाम । Lucky Bamboo Plant Scientific Name
Lucky Bamboo Plant का साईंटिफ़िक नाम Dracaena Sanderiana है।
Lucky Bamboo Plant की देखभाल कैसे करें । Lucky Bamboo Plant Care Tips
- जिस बर्तन में आपने Lucky Bamboo Plant लगाया है उस बर्तन में ज़्यादा पानी ना भरें ।
- लकी बैम्बू प्लांट की जड़ों तक ही पानी होना चाहिए ।
- लकी बैम्बू प्लांट के पत्ते हमेशा साफ होने चाहिये, उन पर धूल जमा नहीं होनी चाहिए जिससे कि पौधा अच्छे से बढ़ सके ।
- लकी बैम्बू प्लांट को हमेशा साफ पानी ही दें, जिससे ये बहुत अच्छे तरीके से उगेगा।
- ज़्यादा रोशनी में Lucky Bamboo Plant बहुत जल्दी बढ़ता है।
- अगर लकी बैम्बू प्लांट को आपने पानी में रखा है तो पानी को बदलते रहें जिससे आपका प्लांट हरा भरा रहेगा ।
- अगर लकी बैम्बू प्लांट को सिर्फ पानी मे ही लगाना चाहते हैं तो ध्यान रहे की पानी सिर्फ़ जड़ों को ही कवर करे ।
- अगर आप लकी बैम्बू प्लांट को मिट्टी में लगाना चाहते हैं तो ध्यान रहे की उस मिट्टी में नमी हो ।
- जब बैम्बू प्लांट की पत्तियाँ पीली पड़ जाए तो इसकी आप कटिंग कर दें ।
- लकी बैम्बू प्लांट के पत्ते पानी के संपर्क में नहीं आने चाहिए।
- लकी बैम्बू प्लांट के डठल को लाल रिबन के साथ बांध लेना चाहिए ताकि पौधा अपना वजन खुद संभाल सके ।
- लकी बैम्बू प्लांट को ज़्यादा ठंडी हवाओं से दूर रखना चाहिए ।
Lucky Bamboo Plant Benefits । Lucky Bamboo Plant को घर में लगाने के फ़ायदे
- लकी बैम्बू प्लांट लगाने से घर में खुशहाली आती है और आपका भाग्य चमकने लगता है।
- लकी बैम्बू प्लांट लगाने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है।
- लकी बैम्बू प्लांट लगाने से आपके घर और ऑफिस और दुकान का वातावरण बहुत ही साफ रहता है।
- लकी बैम्बू प्लांट घर में लगाने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
- लकी बैम्बू प्लांट आपके लक्ष्य की प्राप्ति में भी मदद करता है ।
- लकी बैम्बू प्लांट अगर आप अपने घर ,ऑफिस या दुकान में लगाते हैं तो यह सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है।
- अगर आपके बच्चे पढ़ रहे हैं तो उनके रूम में यह बांस का पौधा जरूर लगाएं क्योंकि यह पौधा पढा़ई में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बहुत शुभ माना जाता है।
- इस प्लांट को पति-पत्नी अपने बेडरूम में भी लगा सकते हैं क्योंकि यह पौधा पति-पत्नी के आपस में प्रेम को बढ़ाने का कार्य करता है।
- अगर ये पौधा सही दिशा में लगाया जाए तो यह आपके भाग्य के साथ साथ आपकी आर्थिक स्थिति को भी बढ़िया रखता है।
- ध्यान रहे लकी बैम्बू प्लांट हमेशा हरा रहना चाहिए तभी ये शुभ माना जाता है अगर इसकी पत्तियाँ पीली पड़ जाए तो यह अशुभ माना जाता है इसलिए हो सके तो बैम्बू प्लांट का पानी समय समय पर बदली करते रहे ताकि आपका प्लांट हमेशा हराभरा रहे।
- लकी बैम्बू प्लांट घर में लगाने से मानसिक तनाव दूर होता है और मन शांत रहने लगता है।
- लकी बैम्बू प्लांट को घर में सजावट के लिए भी लगा सकते हैं।
Lucky Bamboo Plant को किस दिशा में लगाने से लाभ मिलता है । Lucky Bamboo Plant Direction
Lucky Bamboo Plant को पूर्वी कोने में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इस प्लांट को पूर्वी दिशा में अगर आप लगाते हैं तो आपके घर में सुख शांति समृद्धि आती है और आपका भाग्य दिन प्रति दिन चमकता नजर आएगा।
Lucky Bamboo Plant Disadvantages । लकी बैम्बू प्लांट लगाने नुकसान
- अगर आपने Lucky Bamboo Plant अपने घर में लगाया है तो ध्यान रहे इसके पत्ते पीले नहीं होने चाहिए, इसे बहुत अशुभ माना गया है।
- अगर लकी बैम्बू प्लांट को आपने सही दिशा में नहीं लगाया है तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को बहुत खराब और प्रभावित कर सकता है इसीलिए इसे हमेशा सही दिशा में ही लगाएं।
- Lucky Bamboo Plant को कभी भी खिड़की या ऐसे स्थान पर ना रखें यहाँ पर सीधी सूरज की रौशनी पड़ती हो , इससे यह पौधा खराब हो जाता है जिसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति में नज़र आएगा।
- लकी बैम्बू प्लांट को कभी भी लटका कर ना रखें इससे आपका जो पौधा है वह खराब हो जाएगा और आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी ।
- लकी बैम्बू प्लांट को हमेशा पूर्व दिशा या साउथ-ईस्ट दिशा में रखें इसके अलावा अगर आप किसी और दिशा में रखते हैं तो यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ आपकी सुख शांति और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा।
- घर में सजावट के लिए भी लकी बैम्बू प्लांट बहुत अच्छा काम करता है लेकिन यह कभी मुरझाना नहीं चाहिए इसका सीधा असर घर के माहौल पर पड़ सकता है।
Lucky Bamboo Plant घर में कैसे लगाएँ । How to plant Lucky Bamboo Plant at Home
- Lucky Bamboo Plant को कांच के बर्तन, लंबे फूलदान या चीनी मिट्टी के बर्तन में उगाया जाता है इसे आप मिट्टी में भी लगा सकते हैं । मिट्टी में लगाते समय ध्यान रखें की यह पौधा तेज धूप में न हो । जब लकी बैम्बू प्लांट को आपने गमले में लगाना हो तो सबसे पहले मिट्टी में लगाने से पहले मिट्टी में थोड़ा रेत मिला लें और थोड़ी मिट्टी में कोको पिट कंपोस्ट का मिश्रण डालकर मिक्स कर लें । इसके बाद आप प्लांट को गमले में लगा सकते हैं। लकी बैम्बू प्लांट को आप अपने घर के अंदर भी रख सकते हैं । जब बैम्बू प्लांट को आप गमले में लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि मिट्टी में ज्यादा पानी ना दें इससे बैम्बू प्लांट की जड़ें सड़ जाती है ।
- Lucky Bamboo Plant को आप पानी में भी लगा सकते हैं । जब आप इसे पानी में लगाना चाहते हैं तो हो सके इसे हमेशा पारदर्शी बर्तन में ही लगाएं ताकि आपको इसकी जड़ें नजर आती रहे। जब आप बैम्बू प्लांट पानी में लगाते हैं तो इस चीज़ का ध्यान रहें केवल जड़ों तक ही पानी सीमित रहे। लकी बैम्बू प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है । अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं तो मिट्टी में नमी होनी चाहिए। बैम्बू प्लांट अगर आप पानी में लगा रहे हैं तो इसमें केवल सादा पानी इस्तेमाल करें । लकी बैम्बू प्लांट अगर आप पानी में लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि बैम्बू प्लांट की जो पत्तियाँ है वो पानी के संपर्क में बिल्कुल नहीं आनी चाहिए इससे आपका जो प्लांट है वो सड़ सकता है और खराब हो सकता है । जब आप बैम्बू प्लांट को पानी में लगाते हैं तो बैम्बू के जो डंठल होते है उन्हें लाल रीवन के साथ बांध देना चाहिए ताकि जो प्लांट है अपना बजन खुद संभाल सके और डंठल को लाल रिबन बांधना भी शुभ माना जाता है।
Conclusion
दोस्तों इस लेख में हमने Lucky Bamboo Plant के बारे में पढ़ा है और हमने यह जाना है कि लकी बैम्बू प्लांट हमारे घर के साथ साथ हमारी ऑफिस और दुकान के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है और इसको लगाने से खुशहाली ही खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है यह हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखता है और साथ में आर्थिक स्थिति को भी ठीक रखता है । लेकिन बैम्बू प्लांट को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है। लकी बैम्बू प्लांट को हमेशा पूरब दिशा या साउथ ईस्ट दिशा में ही लगाना चाहिए।
FAQ
Q. लकी बंबू लगाने से क्या होता है?
Ans. लकी बैम्बू प्लांट लगाने से घर में धन , खुशहाली ही खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है यह हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखता है।
Q. मुझे अपना लकी बांस घर में कहां लगाना चाहिए?
Ans. बैम्बू को हमेशा पूरब दिशा या साउथ-ईस्ट दिशा में लगाना चाहिए।
Q. बैंबो प्लांट को कौन सी दिशा में रखना चाहिए ?
Ans. बैम्बू को हमेशा पूरब दिशा या साउथ ईस्ट दिशा में रखना चाहिए।
Q. क्या बैम्बू प्लांट को हम लटका सकते हैं?
Ans. वास्तुशास्त्र के अनुसार बैम्बू प्लांट को लटकाना अच्छा नहीं माना जाता है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और नकारात्मक ऊर्जा घर में आ जाती है।
Q. क्या बैंबो प्लांट को सूरज की रौशनी में रख सकते हैं?
Ans. बैम्बू प्लांट को सूरज की रौशनी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है हो सके तो स्टीव बैम्बूप्लांट को उस जगह रखें यहाँ पर सूरज की रौशनी कम आती है।
Q. क्या आप बैम्बू प्लांट को अपने बेडरूम में रख सकते हैं?
Ans. बैम्बू प्लांट को हम अपने बेडरूम में रख सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आप कितनी डंठल लगा रहे हैं।
Q. बैम्बू प्लांट के पत्तियाँ पीली पड़ रही है तो क्या करना चाहिए?
Ans. बैम्बू प्लांट की पत्तियाँ पीली पड़ रही है तो प्लांट को अवश्यकता के अनुसार ही पानी दे और आवश्यकता के अनुसार ही खाद दे।