पेड़ -पौधों को घर में लगाने से एक अलग सा सुकून मिलता है । इनको लगाने से घर का वातावरण भी साफ रहता है साथ ही हरियाली भी बनी रहती है। हरियाली होने के कारण घर भी बहुत सुंदर लगता है . पौधे लगाना घर के लिए तो अच्छा होता है साथ ही घर में रह रहे लोगो के लिए भी बहुत अच्छा होता है क्यूंकी कुछ पौधे एयर प्यूरिफायर का काम भी काम करते है जिससे घर में रह रहे सदस्यों का स्वस्थ सही रहता है । आज हम एक ऐसे ही पौधे के बारे में बात करने जा रहे है जो घर को तो सजाता ही है साथ में घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है। इस पौधे का नाम है peace lily plant (पीस लिली पौधा ) . इस पौधे को घर में लगाने से प्रदूषण की समस्या भी खत्म होती है क्यूंकी यह पौधा एक नैचुरल प्यूरिफायर का काम करता है जिससे घर में कभी भी ऑक्सिजन की कमी नहीं होती है और घर में रह रहे लोगों का स्वस्थ ठीक रहता है। इस peace lily plant नाम से पता चल जाता है कि इस पौधे को लगाने से तनाव दूर होता है ।वास्तुशास्त्र के अनुसार peace lily plant लगाया हो तो यह आपकी किस्मत बदल देता है इसको घर में लगाने से घर में रह रहे लोगो के तरक्की के साधन खुलने लगते है। इसको घर में लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है। और पॉज़िटिव एनर्जि घर के अंदर आती है। यह पौधा गर्मियों में बहुत अच्छा खिलता है। इसके फूल गर्मियों में बहुत ज्यादा खिलते है। इसलिए गर्मियों में इस पौधे को अपने घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे यह पौधा आपके घर में लगा हो तो आपको सुकून मिले ।
Peace lily plant को घर में लगाने के फायदे :
- पीस लिली पौधे को बच्चों के रूम में जरूर लगाना चाहिए जिससे उनकी एकाग्र्ता बढ़ती है।
- पीस लिली पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है।
- यह पौधा हानिकारक रैडिऐशन को भी खत्म करता है ।
- इस पौधे को लिविंग रूम लगाने से दिमाग शांत रहता है साथ में नींद भी अच्छी आती ही।
- अगर आप इस पौधे को अपने ऑफिस में लगाओगे तो यह आपकी दिन – प्रतिदिन तरक्की करने में मदद करता है।
- इस पौधे को घर में लगाने से घर में आ रही दरिद्रता दूर भागती है।
- पीस लिली पौधे को घर लगाने से धन के साधन भी खुलने लगते है।
- इस पौधे को घर में लगाने से घर के लोगो में आपसी रिश्तों में मधुरता आती ही।
- पीस लिली पौधे को लगाने से घर में ऑक्सिजन कि कमी नहीं होती है जिससे घर के लोगों का स्वस्थ ठीक रहता है।