दोस्तों अगर आपको भी बाग – बगीचों का शौक है तो अपने घर में जरूर लगाए spider plant . इसको घर में लगाने से गजब के फ़ायदे होते है जिनको सुन कर आप भी हैरान हो जाओगे . spider plant एक ऐसा पौधा जो केवल आपके घर को ही नहीं सजाता है बल्कि आपके घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है । यह पौधा आपके घरों के जो भी बुरे प्रभाव होते है उनको खत्म करता है । spider plant एक गुणों की ख़ान है जिसके हम आपको जितने फ़ायदे बताएँगे उतने ही कम है तो चलो जानते है इसको घर में लगाने से गजब के फ़ायदों के बारे में :-
- Spider plant को घर में लगाने से घर में रह रहे लोगों का जो भी मानसिक तनाव होता है वो ठीक करने में मदद करता है ।
- इस पौधे को घर में लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है।
- जिस घर में spider plant लगा हो उस घर में कभी भी नकारत्मक ऊर्जा नहीं आती है।
- Spider plant घर में लगाने से घर बहुत सुंदर और खिला – खिला लगता है।
- Spider plant एयर प्युरीफायर का कार्य करता है। यह हवा में फैले विषेले पदार्थों को दूर करने में मदद करता है।
- यह पौधा ऑक्सिजन स्तर को बढ़ाता है जिससे घर में रह रहे लोगों को कभी भी ऑक्सिजन की कमी नहीं होती है।
- Spider plant घर में आ रही दरिद्रता को भी दूर करता है ।
- जिस घर में यह पौधा लगा होता है उस घर के लोगों के दिन – प्रतिदिन तरक्की के साधन खुलते है।
- Spider plant को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है साथ ही घर के सभी सदस्यों का मन शांत रहता है।
- Spider plant गुणों का भंडार है । इस पौधे को घर में लगाने से दिलो के रोग , ब्लड प्रेशर आदि समस्या को खत्म करता है।
- यह पौधा घर में खुशियाँ लाता है साथ ही घर में रह रहे लोगों के आपसी रिश्तों में भी मधुरता लाता है।
- अगर इस पौधे को आपने सही दिशा में लगाया हो तो यह आपकी जितनी भी धन संबंधी समस्या है उनको खत्म करता है।
निष्कर्ष – इस लेख में हमने आपको spider plant के फ़ायदों के बारे में बताया है। spider plant को घर में लगाने से घर में सुख -समृद्धि आती है साथ ही घर में रह रहे लोगों का स्वस्थ ठीक रहता है। अगर इस पौधे को वास्तुशास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाया जाए तो यह बहुत ही शुभ माना गया है।