केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 01 जनवरी से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी – DA hike Central Government employees from 01 Jan 2023

DA hike Central Government employees from 01 Jan 2023

DA news ।  DA news today ।  DA news in hindi । DA news latest । central govt DA news । latest DA news ।  central govt DA news today । DA news for central government employees ।  central DA news

नमस्कार दोस्तों,

नए साल की शुरुआत हो गई है और दिन प्रति दिन बढ़ती हुई महंगाई के चलते , केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद रहती है , ताकि जिसके कारण उनके वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी हो सके।
24 मार्च 2023, सरकार ने 4% मेहंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है , यह 01 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक लागू होगा । वर्तमान में महंगाइ भत्ता  38% से बढ़ कर 42% हो गया है ।  सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को इन दिनों महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद रहती है।  हम आज आपको बताएंगे की महंगाई भत्ता कैसे calculate किया जाता है और वर्तमान में यह कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगा।

    महंगाई भत्ता क्या है 

    महंगाई की मार से बचाने के लिए यां यूं कह लो कि महंगाई के बोझ से बचाने के लिए सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सरकार द्वारा यह भत्ता दिया जाता है जिसे महंगाई भत्ता कहा जाता है। यह साल में दो बार दिया जाता है जो कि हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू किया जाता है।

    DA और DR में क्या अंतर है

    DA (Dearness Allowance) – महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। यह उनके मूल वेतन की प्रतिशत दर होती है जो हर साल सरकार द्वारा तय की जाती है।

    DR (Dearness Relief) – इसे भी महंगाई भत्ता ही कहा जाता है जो की सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों यानी कि पेंशनर्स को दिया जाता है। यह उनकी पेंशन की प्रतिशत दर होती है जो हर साल सरकार द्वारा तय की जाती है।

    कैसे की जाती है महंगाई भत्ते (DA) की कैलकुलेशन

    महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन AICPIN ( All India Consumer Price Index Number) के आधार पर की जाती है जिसके आंकड़े Labour Beuro, Ministry of Labour and Employment द्वारा हर महीने निकाले जाते हैं।

    1 जनवरी 2023 में कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

    दिसंबर महीने के अंत में AICPIN आंकड़ा CPI (IW) 132.3 रहा है जिसे देखते हुए यह गणना और अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि हो सकती है। यानी कि महंगाई भत्ता 38 % से बढ़ कर 42 % हो जाएगा।

    कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता

    24 मार्च 2023, सरकार ने 4% मेहंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है , यह 01 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक लागू होगा । वर्तमान में महंगाइ भत्ता  38% से बढ़ कर 42% हो गया है ।  

    Conclusion:-

    सरकार ने 4% मेहंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है , यह 01 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक लागू होगा । वर्तमान में महंगाइ भत्ता  38% से बढ़ कर 42% हो गया है ।  

    FAQ

    Q : DA का फुल फॉर्म क्या है? 
    Ans : DA – Dearness Allowance

    Q : DA को क्या बोला जाता है? 
    Ans : महंगाई भत्ता

    Q : जनवरी 2023 में डीए कितना बढ़ेगा?
    Ans : Labour Bureau के AICPIN के आंकड़ो के हिसाब से महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि हो सकती है।

    Q. DA साल में कितनी बार बढ़ता है?
    Ans DA साल में दो बार बढ़ता है जो की हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होता है।

    Q. एक साल में डीए कितनी बार बढ़ता है?
    Ans DA एक साल में दो बार बढ़ता है जो की हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होता है।

    Q. सैलरी में DA क्या होता है?
    Ans. सैलरी में DA मूल वेतन (Basic Pay) की प्रतिशत दर होती है जो सरकार द्वरा हर साल तय की जाती है।

    Q. सैलरी में महंगाई भत्ता क्या है?
    Ans. सैलरी में महंगाई भत्ता मूल वेतन (Basic Pay) की प्रतिशत दर होती है जो सरकार द्वरा हर साल तय की जाती है।

    Leave a comment