SPARSH में घर बैठे मोबाइल से life certificate कैसे submit करें?

SPARSH में घर बैठे मोबाइल से life certificate कैसे submit करें?

SPARSH में घर बैठे मोबाइल से life certificate कैसे submit करें?
apply online for digital life certificate



नमस्कार दोस्तों,

अगर आप भी पेंशनर हैं तो
आपके मोबाइल में एक मैसेज आ रहा होगा की
life
certificate
को 30 November 2022 से पहले submit करें अन्यथा आपकी पेंशन
आपके खाते में आना बंद हो जाएगी।

दोस्तों आज हम आपको यह
बताएंगे की आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से
SPARSH system में अपना life
certificate submit
कर सकते हैं।

मोबाइल से SPARSH SYSTEM में life certificate कैसे करें Submit?

Step – 1

सबसे पहले आपको जीवन प्रमाण की official Website पर जाना है इस दिए गए लिंक (Click here) पर क्लिक करें और
जहां आपको आपका
email id भरना है जिस पर
आपको मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का लिंक भेजा जाएगा
, जैसा आपको नीचे दी गई image में बताया गया है।


www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate



www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate

आपकी ईमेल पर OTP आएगा जिसे आपने यहाँ भरना है 

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate

OTP भरने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface नज़र आएगा जहां आपको दिये गए link पर क्लिक करना है जैसे आपको नीचे image में बताया गया है । 

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate

Step – 2

इसके बाद आपको आपकी email ID पर इस तरह का में आएगा जैसे आपको नीचे दी गई image में बताया गया है।

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate


Step – 3

आपको एक एक कर के दोनो app mobile में install कर लेनी हैं।

Step – 4

आपको जीवन प्रमाण वाली app को ओपन करना है और उसमें मांगी गई डिटेल को भर कर रजिस्ट्रेशन करना है। इसमें
आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर भरना है उसके बाद मोबाइल नंबर भरना है और फिर
अपना
email id भरना है और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate


Step – 5

डिटेल submit करने के बाद आपका कैमरा ओपन होगा और आपकी फोटो ली जाएगी, ध्यान रखिएगा फोटो खिंचवाते समय आपको कैमरा अपने मुंह के
बिलकुल सामने रखना है और अपनी आंखो को झपकते रहना है। अगर आपको
error आता है तब भी बार बार यह दोहराते रहें जब तक मोबाइल स्क्रीन
पर आपको रजिस्ट्रेशन
successful लिखा नही आ
जाता। 

(कृपया ध्यान रखें कि यह करते समय आपके कमरे में तेज़ रोशनी हो क्योंकि तेज़ रोशनी न
होने के कारण आपको बार बार
error का सामना करना पड़ सकता
है।)

Step – 6

Registration होने के बाद कुछ
ऐसा इंटरफेस आपके सामने आएगा जिसमें आपको उसमें मांगी गई डिटेल भरनी है।

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate


Step – 7

डिटेल भरने के बाद आपको दोनो certificates को टिक करना है और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपसे पूछा जाएगा की आप
किसी अन्य पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करना चाहते हैं
, उस समय दोस्तो आपको ध्यान रखना है कि अगर आप कोई दूसरी
पेंशन लेते हैं तो आपको
YES पर क्लिक करना है , अगर सिर्फ़ एक ही पेंशन लेते हैं तो आपको NO पर क्लिक करना है जैसे आपको नीचे image में बताया गया है।

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate


Step – 8

दोस्तों इसके बाद एक बार फिर आपकी फोटो कैप्चर
की जाएगी
, फोटो खिंचवाते समय आपको same वही स्टेप फॉलो करने हैं जैसे आपको ऊपर बताए गए हैं।

यह सब होने के बाद आपके मोबाइल में कुछ इस तरह
का मेसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका
Digital Life
Certificate Successfully submit
हो गया है।

www.investmenthelp.in
apply online for digital life certificate


 

 

Leave a comment