Digital Life Certificate submit हुआ है यां नही? कैसे check करें | Check online status of Digital Life Certificate in SPARSH pension system

Digital Life Certificate submit हुआ है यां नही? कैसे check करें I Check online status of Digital Life
Certificate in SPARSH pension system



नमस्कार दोस्तों

जितने भी मेरे पेंशनर भाई
हैं आप सभी ने अपना
Digital Life Certificate  सबमिट कर दिया होगा जैसे की आप सभी को पता होगा
कि यह आपको 30
Nov  से पहले करना है। आज हम आपको बताएंगे कि जो आपने Digital Life
Certificate submit
किया है वह SPARSH में accept हुआ है यां नही।

Step – 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल
यां कंप्यूटर में
Jeevan Praman की वेबसाइट open करनी हैं (यहां क्लिक करें).

उसके बाद आपको अपनी Jeevan Praman id , जो आपको Digital Life Certificate submit करते समय मिला होगा। उसकी सहायता से login करनी है जैसे आपको नीचे image में बताया गया है

सबसे पहले आपको अपनी Jeevan Praman id भरनी है उसके बाद Captcha Code लिखना है और फिर उसके बाद Generate OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Check Digital Life Certificate status online
Check Digital Life Certificate status online

Step – 2

जैसे ही आप Generate OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप registered
mobile number
पर OTP आएगा, OTP भर कर आपको login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Check Digital Life Certificate status online
Check Digital Life Certificate status online

 

Step-3

जैसे आप login हो जाओगे, आपके सामने आपका Digital Life
Certificate
नज़र आएगा ।

दोस्तों अगर आपका Digital Life Certificate SPARSH द्वारा accept कर लिया होगा तो वहां आपको सर्टिफिकेट में नीचे Note में यह लिखा हुआ
नज़र आएगा कि SPARSH द्वारा आपका digital Life Certificate accept कर लिया गया है। जैसा कि आपको नीचे image में बताया गया है।   

Check Digital Life Certificate status online
Check Digital Life Certificate status online


 

दोस्तो अगर आपका Digital Life Certificate SPARSH द्वारा accept नही हुआ होगा यां अभी under process होगा तो वहां आपको सर्टिफिकेट में नीचे Disclaimer में कुछ ऐसा लिखा हुआ नज़र आएगा जैसा आपको नीचे image में बताया गया है।   


FAQ

Q.  Digital Life Certificate क्या है ? What is digitally Life certificate?

Ans. Digital Life Certificate ऐसा सर्टिफिकेट है जो हर pensioner को हर साल, साल में एक बार सबमिट करना पड़ता है । जिसके जरिये वह यह प्रमाणित करता है कि वह अभी जीवित है दोस्तो इसीलिए इसे Jeevan Praman Certificate भी कहा जाता है ।  Digital Life Certificate सबमिट करने कि प्रक्रिया Biometric द्वारा कि जाती है।    

Q.  मेँ Digital Life Certificate कैसे सबमिट कर सकते हैं? How do I digitally submit a life certificate ?

Ans. आप Jeevan Praman portal / Website पर जा कर biometric device की सहायता से बहुत आसानी से अपना Digital Life certificate सबमिट कर सकते हैं। 

Q.  Digital Life Certificate सबमिट करने के लिए हमें क्या क्या Document चाहिए?  What is required for digital life certificate?

Ans.  Aadhar Card, Pension Payment Order Number (PPO Number), Bank Detail, Mobile Number, PAN Card.

Q.  क्या Life Certificate / Jeevan Pramaan submit करना अनिवार्य है? Is Jeevan Pramaan mandatory ? 

Ans. जी हाँ , अगर आप pensioner हैं तो आपको Life Certificate यां Jeevan Pramaan submit  करना बहुत  ज़रूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको pension मिलना बंद हो सकती है। 

Q. क्या हम घर बैठे Digital Life Certificate submit कर सकते हैं ? Can life certificate be done at home?

Ans.  जी हाँ , आप अपने मोबाइल की सहायता से घर बैठे बहुत ही आसानी से Digital Life Certificate submit कर सकते हैं। (पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए यहाँ क्लिक करें)     




Leave a comment