SPARSH में लॉगिन करने के बाद Declaration submit नहीं हो रहा ? पाएं इस समस्या का समाधान
नमस्कार दोस्तों,
हमारे भारत देश
में लाखों की संख्या में पेंशनर हैं और हर साल बहुत से सर्विस person retirement आते हैं। आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा
पेंशन सिस्टम में नया बदलाव लाया गया है। दोस्तों भारत सरकार सभी पेंशनर के लिए SPARSH system ले कर के आई है जो की डिजिटल इंडिया को आगे ले
जाने के लिए बहुत बड़ा कदम है । दोस्तों आप सभी अपनी पेंशन को ऑनलाइन access कर सकते हैं अगर आपका कोई बकाया नही मिला है तो उसको पाने की request भी आप खुद घर बैठे बैठे ऑनलाइन डाल सकते हैं आपको अब सरकारी दफ्तरों में इस
काम के लिए जाने की ज़रूरत नही होगी। आप घर बैठे बैठे अपना Pension Payment Order (PPO) download कर सकते हैं।
दोस्तों कहते
हैं की कोई भी नई चीज़ यां नया बदलाव जब किया जाता है तो शुरुआत में काफी
कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी तरह आप जब SPARSH में लॉगिन करते होंगे उस समय आपको भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा।
आज हम उन्ही
समस्याओं में से एक समस्या के बारे में आपसे बात करेंगे और उसका समाधान आपको
बताएंगे।
दोस्तों , बहुत से पेंशनर को यह समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि जब वह SPARSH में लॉगिन कर रहें है उसके बाद undertaking और Declaration को submit करने के लिए click कर रहें है तो बार बार same webpage open हो रहा है जिसके
कारण declaration और undertaking submit नहीं हो पा रहा
और आगे कोई विकल्प नहीं दिखाई दे रहा।
दोस्तों इस
समस्या का समाधान बहुत ही आसान है। आप नीचे दिए उपायों की मदद से इस Error को ठीक कर सकते हैं
(a) आप चाहे कोई भी Browser use कर रहे हैं सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में ads blocker and pop blocker की extensions को डिसेबल करना
है क्योंकि जब भी आप SPARSH
declaration को submit करते हैं उस समय नया pop-up webpage open होता है । जिसमें आपको OTP enter करना होता है जो
कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। अगर आपके browser में उस समय ads blocker or
pop-up blocker enable होगा तो आपको नई
pop-up webpage show नहीं होगा जिसकी वजह से आपको इस समस्या or Error का सामना करना पड़ रहा है। जैसे की नीचे दी गई image में दर्शाया गया है।
(b) अपने browser की browsing history, cache and cookies को clear करना है।
Q. SPARSH Portal में लॉगिन कैसे करें ?
Ans. SPARSH system की तरफ से आपको Username और password का message आपके द्वारा retirement जाते समय registered करवाए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जिसे use कर के आप आसानी से SPARSH Portal में लॉगिन कर सकते हैं।
Q. SPARSH Portal में लॉगिन करने के लिए username और password कैसे मिलेगा ?
Ans. Retirement जाते समय आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर SPARSH system की तरफ से आपको Username और password का message भेजा जाएगा।
Q. SPARSH की Full Form क्या है?
Ans. System for Pension Administration (Raksha).
आशा करते हैं हम आपकी समस्या का समाधान कर पाये होंगे, साइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद !