PNB MetLife policy पर लोन कैसे लें?
नमस्कार दोस्तों,
हमने अपने future को secure करने के लिए कोई न कोई पॉलिसी ले रखी होती है।
कई बार लाइफ में हमें अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ जाती है उस समय कई बार पैसों का arrangement करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि उस मुश्किल के समय में आप
पैसों का arrangement बहुत आसानी से
कर सकते हैं अपनी PNB MetLife पॉलिसी पर लोन ले कर।
PNB MetLife
policy पर लोन लेने के
लिए कैसे करें apply?
दोस्तों PNB Metlife policy
पर लोन आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं और ऑफलाइन भी।
PNB Metlife policy
पर लोन लेने के
लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?
दोस्तों आपको सबसे पहले आपको इस लिंक (Click Here) पर जा कर Loan Request Form download करना है उसके बाद उसका print निकाल कर उसे भरना है और उस पर हस्ताक्षर करने हैं ।
PNB MetLife policy पर लोन कैसे लें? |
दोस्तों उसके बाद आपको नीचे दिए गए document अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर में scan कर के ready रखने हैं
1
Loan Request Form
2
Passport size photo
3
Aadhar Card
4 PAN Card
5 Cancel Cheque (उस बैंक अकाउंट
का, जिसमें आप लोन अमाउंट credit करवाना चाहते हैं)
6 PNB
Metlife policy documents के पहले 3 पेज.
उसके बाद आपको PNB MetLife को इस mail id
[email protected] पर ईमेल करना है ।
दोस्तों ईमेल करने के 15 दिन के समय के अंतराल
में आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
PNB Metlife policy
पर लोन लेने के
लिए ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई?
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सीधा अपने
नज़दीकी PNB MetLife Branch में जाना है। वहीं पे लोन
की सारी प्रक्रिया branch के द्वारा की जाती है।
FAQ
Q. हम PNB Metlife पॉलिसी पर कितना लोन ले सकते हैं?
Ans. लोन के लिए apply करते समय आपकी पॉलिसी में जमा हुयी राशि का 80% आप लोन के रूप
में ले सकते हैं ।
Q. PNB Metlife
पॉलिसी पर लोन के लिए कैसे apply करें ?
Ans. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको
से लोन के लिए अप्लाई केआर सकते हैं।
Q. PNB Metlife
Policy पर लिया हुआ लोन कब तक चुकाना होता है?
Ans. आपको आपकी पॉलिसी की Maturity date से पहले लोन की भरपाई करनी होती है।